ETV Bharat / state

उदयपुर में अग्निवीर भर्ती रैली, प्रदेश भर से 7500 से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल - Agniveer Bharti Rally

Udaipur Agniveer Bharti Rally, आगामी 1 जुलाई से उदयपुर में अग्निवीर भर्ती रैली शुरू होने जा रही है. इसमें प्रदेश भर से साढ़े सात हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. वहीं, इस भर्ती को लेकर एडीएम ने समीक्षा बैठक की और आवश्यक निर्देश दिए.

Udaipur Agniveer Bharti Rally
उदयपुर में अग्निवीर भर्ती रैली (ETV BHARAT UDAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 14, 2024, 11:35 AM IST

उदयपुर. उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में आगामी 1 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रस्तावित अग्निवीर सेना भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए सैन्य व प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से लग गए हैं. जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप खेलगांव परिसर में तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में टेंट, लाइटिंग, बैरिकेडिंग और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. साथ ही संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

दिए ये निर्देश : बैठक में चर्चा करते हुए एडीएम द्विवेदी ने कहा कि यूथ हॉस्टल और नेहरू हॉस्टल में ठहरने के आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाए. साथ ही दौड़ मैदान और ट्रैक के लिए आवश्यक संसाधनों का उपयोग करते हुए समय पर रनिंग ट्रैक तैयार किया जाए. इसके अलावा इंटरनेट व अन्य आवश्यक तकनीकी संसाधनों की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. वहीं, रैली स्थल पर ऑन स्पॉट मेडिकल टीम की भी उपलब्धता सुनिश्चित हो और मोबाइल टॉयलेट, पेयजल, ई-मित्र व्यवस्था के अलावा अभ्यर्थियों के परिजनों के विश्राम के लिए रैन बसेरों की भी व्यवस्थाएं की जाए. इतना ही नहीं बैठक के बाद अधिकारियों ने खेलगांव परिसर का भौतिक अवलोकन भी किया.

इसे भी पढ़ें - अग्निवीर बनकर घर लौटा युवक, परिजन हुए भावुक - Agniveer In Jhalawar

भारतीय सेना से भर्ती रैली के प्रभारी कर्नल इंद्रजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर में अग्निवीर भर्ती रैली 1 से 10 जुलाई 2024 तक आयोजित होगी. इसमें लिखित परीक्षा उत्तीर्ण प्रदेश भर के साढ़े सात हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. रैली में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सहित प्रदेश के सभी जिलों से लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग लेंगे. रैली में प्रतिदिन औसतन एक-एक हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत दौड़ से होगी. इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आगे के टेस्ट सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. कर्नल राठौड़ ने रैली में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि अभ्यर्थी जूते पहनकर ही दौड़ में भाग लें.

एक नजर भर्ती रैली के कार्यक्रम पर : उदयपुर में 1 जुलाई से प्रस्तावित अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तहत पहले दिन 1 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों के करीब एक हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. इसी प्रकार दूसरे दिन 2 जुलाई को भी प्रदेश भर के तकरीबन 1000 अभ्यर्थी चयन के लिए अपना दमखम दिखाएंगे. इसी क्रम में 3 जुलाई को अजमेर-पाली, 4 जुलाई को अजमेर-गंगापुर सिटी, 5 जुलाई को ब्यावर, केकड़ी और टोंक, 6 जुलाई को करौली शाहपुरा व दौसा, 7 जुलाई को भीलवाड़ा, टोंक और शाहपुरा, 8 जुलाई को दौसा, झालावाड़ व सवाई माधोपुर, 9 जुलाई को बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा और पाली जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे. 10 और 11 जुलाई को मेडिकल होगा.

उदयपुर. उदयपुर के महाराणा प्रताप खेलगांव में आगामी 1 जुलाई से 10 जुलाई तक प्रस्तावित अग्निवीर सेना भर्ती रैली को सफल बनाने के लिए सैन्य व प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह से लग गए हैं. जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी की अध्यक्षता में महाराणा प्रताप खेलगांव परिसर में तैयारियों की समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में टेंट, लाइटिंग, बैरिकेडिंग और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई. साथ ही संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

दिए ये निर्देश : बैठक में चर्चा करते हुए एडीएम द्विवेदी ने कहा कि यूथ हॉस्टल और नेहरू हॉस्टल में ठहरने के आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए जाए. साथ ही दौड़ मैदान और ट्रैक के लिए आवश्यक संसाधनों का उपयोग करते हुए समय पर रनिंग ट्रैक तैयार किया जाए. इसके अलावा इंटरनेट व अन्य आवश्यक तकनीकी संसाधनों की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. वहीं, रैली स्थल पर ऑन स्पॉट मेडिकल टीम की भी उपलब्धता सुनिश्चित हो और मोबाइल टॉयलेट, पेयजल, ई-मित्र व्यवस्था के अलावा अभ्यर्थियों के परिजनों के विश्राम के लिए रैन बसेरों की भी व्यवस्थाएं की जाए. इतना ही नहीं बैठक के बाद अधिकारियों ने खेलगांव परिसर का भौतिक अवलोकन भी किया.

इसे भी पढ़ें - अग्निवीर बनकर घर लौटा युवक, परिजन हुए भावुक - Agniveer In Jhalawar

भारतीय सेना से भर्ती रैली के प्रभारी कर्नल इंद्रजीत सिंह राठौड़ ने बताया कि उदयपुर में अग्निवीर भर्ती रैली 1 से 10 जुलाई 2024 तक आयोजित होगी. इसमें लिखित परीक्षा उत्तीर्ण प्रदेश भर के साढ़े सात हजार से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे. रैली में उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़ सहित प्रदेश के सभी जिलों से लिखित परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग लेंगे. रैली में प्रतिदिन औसतन एक-एक हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत दौड़ से होगी. इसमें उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए आगे के टेस्ट सहित अन्य गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. कर्नल राठौड़ ने रैली में भाग लेने वाले समस्त अभ्यर्थियों से अपील करते हुए कहा कि अभ्यर्थी जूते पहनकर ही दौड़ में भाग लें.

एक नजर भर्ती रैली के कार्यक्रम पर : उदयपुर में 1 जुलाई से प्रस्तावित अग्निवीर सेना भर्ती रैली के तहत पहले दिन 1 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों के करीब एक हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे. इसी प्रकार दूसरे दिन 2 जुलाई को भी प्रदेश भर के तकरीबन 1000 अभ्यर्थी चयन के लिए अपना दमखम दिखाएंगे. इसी क्रम में 3 जुलाई को अजमेर-पाली, 4 जुलाई को अजमेर-गंगापुर सिटी, 5 जुलाई को ब्यावर, केकड़ी और टोंक, 6 जुलाई को करौली शाहपुरा व दौसा, 7 जुलाई को भीलवाड़ा, टोंक और शाहपुरा, 8 जुलाई को दौसा, झालावाड़ व सवाई माधोपुर, 9 जुलाई को बूंदी, चित्तौड़गढ़, कोटा और पाली जिलों के अभ्यर्थी भाग लेंगे. 10 और 11 जुलाई को मेडिकल होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.