झालावाड़. गत दिनों जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के तीन रेजिडेंट डाॅक्टर्स को निलंबित करने के विरोध में शुक्रवार को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भी दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया. मामले में सुनवाई न होने पर शनिवार से संपूर्ण कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी. डॉक्टर्स ने मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य कार्यालय के बाहर एकत्र होकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया.
रेजीडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन झालावाड़ के पदाधिकारी डॉ धर्मेन्द्र नागर ने बताया कि जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गत दिनों एकतरफा कार्रवाई करते हुए तीन रेजिडेंट डॉक्टर को निलंबित किया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाई अन्यायपूर्ण है. इसका प्रदेश भर के रेजीडेंट डॉक्टर्स विरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि सारे प्रकरण में रेजीडेंट डॉक्टर्स ने हर स्तर पर अपनी बात रखने का प्रयास किया, लेकिन उनकी बात नहीं सुनी जा रही. ऐसे में वे आंदोलन करने को मजबूर हुए हैं. अपनी मांगों को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर ने जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ को भी ज्ञापन दिया.
पढ़ें: कांवटिया अस्पताल प्रकरण : 3 रेजिडेंट चिकित्सक निलंबित, अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस
डॉ. नागर ने चेतावनी दी कि यदि निलंबित किए गए डॉक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई वापस नहीं ली गई तो शनिवार से झालावाड़ के रेजिडेंट डॉक्टर भी संपूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे. इधर रेजिडेंट डॉक्टर्स के 2 घंटे के कार्य बहिष्कार के कारण अस्पताल की व्यवस्थाएं कुछ देर के लिए चरमरा गई. त्योहारी अवकाश के बाद शुक्रवार को जिला अस्पताल में मरीजों की खासी भीड़ भी देखी गई.