आगर: बुधवार को आगर मालवा के सोयाबीन उपार्जन केंद्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक निजी व्यापारी फर्जी रूप से सोयाबीन बेचने के लिए पहुंचा था. जानकारी लगते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए. इसी बीच चालक सोयाबीन से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग गया.
अज्ञात किसान के नाम पर बेचने की थी योजना
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात को एक निजी व्यापारी ने ट्रैक्टर-ट्रॉली में सोयाबीन भरकर सिद्धांचल वेयर हाउस पर बनाए गए सोयाबीन उपार्जन केंद्र पर खड़ी कर दी. बुधवार सुबह वहां मौजूद कृषि विभाग व संबंधित सोसाइटी के कर्मचारियों को किसी ने सूचना इस ट्रैक्टर-ट्रॉली की सूचना दे दी. साथ ही बताया कि इस सोयाबीन को फर्जी रूप से अज्ञात किसान के नाम पर समर्थन मूल्य पर बेचा जाना है. कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी पाई गई.
अधिकारियों ने चालक से की पूछताछ
इसके बाद ट्रैक्टर चालक से सोयाबीन बेचने संबंधित दस्तावेज मांगे गए तो वह 13 नवंबर को सोयाबीन बेचने के दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा पाया. ऐसे में कृषि विभाग के कर्मचारियों ने इसकी सूचना कृषि विभाग उपसंचालक विजय चौरसिया को दी. कुछ ही समय बाद विजय चौरसिया व खाद्य अधिकारी नारायण मुवेल और सहकारिता अधिकारी एनएस भाटी मौके पर पंहुच गए. यहां सभी ने ट्रैक्टर चालक से पूछताछ कर मौका पंचनामा बनाया. सभी अधिकारियों ने सोयाबीन को जब्त कर ट्रैक्टर-ट्रॉली को कोतवाली थाने पंहुचाने की बात कही.
- हरदा में सेलाइन के साथ व्हील चेयर पर जनसुनवाई में पहुंची सोयाबीन!, कर दी MSP की मांग
- नया MSP नया सोयाबीन, साढ़े 3 लाख किसानों से मोहन सरकार ने शुरु की खरीद
ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हुआ चालक
इसी दौरान चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर अधिकारियों की नाक के नीचे से भाग गया. कृषि विभाग के उपसंचालक ने 2 घंटे पहले ही इस मामले में पुलिस को जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इस मामले को लेकर खाद्य अधिकारी नारायण मुवेल व सहकारिता अधिकारी एनएस भाटी ने बताया, ''मौके से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया है. मामले का पंचनामा बनाया गया है. हमारे द्वारा एफआईआर के लिए कोतवाली थाने में आवेदन दिया जाएगा.''