आगर मालवा, भाषा/पीटीआई। मध्य प्रदेश के आगर मालवा के जिला जेल में ऐसी घटना घटी है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. दरअसल जेल प्रहरी पर 22 साल के कैदी के साथ यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगे हैं. कैदी एक नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में जेल में सजा काट रहा है. कैदी के यौन शोषण मामले में पुलिस ने जेल प्रहरी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस घटना के बाद एक बार फिर डिपार्टमेंट पर उंगलियां उठ रही हैं.
जेल प्रहरी पर कुकर्म का आरोप
आगर मालवा कोतवाली थाना प्रभारी अनिल मालवीय ने बताया कि गार्ड रूप सिंह जाधव के खिलाफ मामला तब दर्ज किया गया जब विचाराधीन कैदी ने आगर मालवा की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट शिवानी शर्मा से उनके खिलाफ शिकायत की, जब वह शनिवार को जिला जेल गईं थीं. विचाराधीन कैदी ने जेल प्रहरी पर कुकर्म करने का आरोप लगाया है. कैदी पर एक नाबालिग से कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मुकदमा चल रहा है. अप्रैल 2022 में उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था.
Also Read: बुरहानपुर में मासूम से दुष्कर्म व हत्या के आरोपी के मकान पर चला बुलडोजर - Burhanpur Bulldozer Action |
कैदी को दी जान से मारने की धमकी, अब केस दर्ज
थाना प्रभारी अनिल मालवीय ने कहा, कैदी ने बताया है कि जेल प्रहरी पिछले 4 महीने से उसके साथ गंदा काम कर रहा था. इस दौरान जेल प्रहरी ने उसे धमकाया भी है कि किसी को घटना की जानकारी दी तो उसे जान से मार देगा. कैदी की शिकायत के बाद जेल प्रहरी जाधव पर आईपीसी की धारा 377 (कुकर्म), 294 (अश्लील कृत्य) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत मामला दर्ज किया गया. मामले में आगे की जांच जारी है.