नई दिल्ली: कॉलेजों में डूसू चुनाव जीतने के बाद बड़ी-बड़ी गाड़ियों से जुलूस निकालने और हवा में जीत के पर्चे लहराने पर दो निर्वाचित सेंट्रल काउंसलर का निर्वाचन रद कर दिया है. डीयू ने यह कदम लिंगदोह समिति की सिफारिशों और हाईकोर्ट के आदेश के उल्लंघन को देखते हुए लिया है.
किरोड़ीमल क\लेज के प्राचार्य ने सेंट्रल काउंसलर चुने गए दोनों छात्रों पर कार्रवाई की. किरोड़ीमल कालेज के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश खट्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अब यह दोनों पद खाली कर दिए गए हैं. बता दें कि काफी समय बाद डीयू में इतनी सख्त कार्रवाई देखने को मिली है.
ये भी पढ़ें:
लिंगदोह समिति की सिफारिश का हवाला
किरोड़ीमल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर दिनेश खट्टर ने लिंगदोह समिति की सिफारिश का हवाला देते हुए जिन दोनों निर्वाचित सेंट्रल काउंसलर का निर्वाचन रद किया गया है उसमें बीए प्रोग्राम के प्रथम वर्ष के छात्र चिराग और बीए (आनर्स) संस्कृत के प्रथम वर्ष का छात्र गुरदीप चावड़ी शामिल है. दोनों ही निर्वाचित सेंट्रल काउंसलर एबीवीपी समर्थित थे.
चुनाव जीतने के बाद इन दोनों निर्वाचित छात्रों के समर्थकों ने बड़ी-बड़ी गाड़ियों से जुलूस निकालकर जश्न मनाया था. साथ ही हवा में बड़ी संख्या में प्रत्याशियों के नाम वाले पर्चे भी उछाले गए थे. यह हाल तब था जब कैंपस को गंदा करने पर हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाया था. इसी की वजह से दो माह देरी के बाद डूसू चुनाव की मतगणना 25 नवंबर को हो पाई, जबकि मतदान 27 सितंबर 2024 को हुआ था.
बता दें कि 47 कॉलेजों व पांच विभागों में मतगणना 24 नवंबर को की गई थी. किरोड़ीमल कॉलेज के छात्र जीतने के बाद जुलूस निकालते हुए आर्ट फैकल्टी तक आ गए थे और इस दौरान उन्होंने जमकर पर्चे उड़ाए थे. कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने इस पर नाराजगी जाहिर की और उसके बाद आज यह कार्रवाई की गई है. कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने इस पर नाराजगी जाहिर की और उसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें: