दुमका: लोकसभा चुनाव 2024 में दुमका सीट पर भारतीय जनता पार्टी की सीता सोरेन को शिकस्त देने के बाद झामुमो नेता नलिन सोरेन ने मंगलवार को पूरे गाजे बाजे के साथ विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस ने उनके स्टेशन रोड आवास से निकलकर पूरे दुमका शहर में भ्रमण किया. इस मौके पर उनकी पत्नी जॉयस बेसरा जो दुमका जिला परिषद की अध्यक्ष भी हैं, वह शामिल थीं. इसके साथ ही उनके पुत्र आलोक सोरेन जो जेएमएम के केंद्रीय समिति सदस्य हैं, पुत्रवधू और परिवार के सभी सदस्य काफी उत्साहित होकर जीत के इस जश्न में शामिल हुए. पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता हरे रंग के गुलाल लगाकर नाचते-गाते और मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाते दिखे.
दुमका सीट के नवनिर्वाचित सांसद नलिन सोरेन का लंबा राजनीतिक रहा जीवन है. वे दुमका जिले के शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से लगातार सात बार से विधायक बन रहे हैं. यही वजह है कि जब इस बार शिबू सोरेन या उनके परिवार का कोई भी सदस्य इस चुनाव को नहीं लड़ रहा था तो पार्टी ने अपने विश्वसनीय और कद्दावर नेता नलिन सोरेन को टिकट थमाया. जिसमें नलिन सोरेन पार्टी के उम्मीद पर खरा उतरते हुए शिबू सोरेन की पुत्रवधू सीता सोरेन को 22 हजार से अधिक मतों से हराकर यह सीट झामुमो की झोली में डाल दी.
इस विजय जुलूस में काफी हर्षित और उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि जनता की सेवा करना ही मेरे जीवन का उद्देश्य रहा है, वे पिछले चार दशक से जनता से जुड़े हैं. उनके सुख-दुख में हमेशा खड़े रहे हैं. अब तो उनका क्षेत्र बहुत ज्यादा विस्तृत हो गया है. जनता की उम्मीद पर खरा उतरना ही उनका लक्ष्य है. यहां का सर्वांगीण विकास करना उनकी प्राथमिकता होगी, जिसमें स्वास्थ्य , शिक्षा और अन्य आधारभूत संरचना को विकसित करुंगा. उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार मिले और किसानों को खेत में पानी इस पर मेरा विशेष फोकस होगा.
ये भी पढ़ें: