जोधपुर: जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को अपनी-अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इसमें खास तौर से फीस बढ़ोतरी वापस लेने और छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग की गई. इसको लेकर घंटों तक दोनों संगठनों के छात्र प्रदर्शन करते रहे. अंतत कुलपति ने इस बात के संकेत दिए कि छात्रों की मांग को देखते हुए बढ़ी हुई फीस वापस ली जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए कमेटी बना दी गई है, जो कुछ देर में अपनी अनुशंषा देगी जिस पर आज ही आदेश जारी होंगे.
कुलपति डॉ केएल श्रीवास्तव ने बताया कि नई शिक्षा नीति के तहत अब साल में दो बार परीक्षा होगी. ऐसे में साल में दो बार परीक्षा शुल्क लगेगा. इसके अतिरिक्त विगत 10 साल में किसी तरह की फीस में बढ़ोतरी नहीं की गई है. कुलपति ने कहा कि छात्रों को इस बात का सिर्फ भ्रम है कि यह सभी पर लागू है. जबकि ऐसा नहीं है. सिर्फ पांच फीसदी नए विद्यार्थियों के लिए यह लागू हुआ है. इसमें भी हम कमी करने का निर्णय ले चुके हैं. इससे पहले एनएसयूआई और एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने कुलपति कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. कई देर प्रदर्शन के बाद जब कुलपति प्रो केएल श्रीवास्तव कार्यालय पहुंचे, तो पहले एनएसयूआई के कार्यकर्ता गाड़ी के आगे लेट गए और उसके बाद एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गाड़ी का घेराव कर लिया. करीब 2 घंटे तक छात्रों का यह प्रदर्शन जारी रहा.
चुनाव पर निर्णय सरकार करेगी: छात्रों की छात्रसंघ चुनाव की मांग पर कुलपति ने कहा कि यह सरकार का निर्णय हैं. हमने संगठनों से मिले ज्ञापन को गर्वनर हाउस भेज दिया है. उच्च शिक्षा विभाग ने इसको लेकर एक कमेटी बनाई है. उसके आधार पर निर्णय होगा. उन्होंने बताया कि इससे पहले गत वर्ष सभी कुलपतियों की बैठक में यह निर्णय हुआ था कि नई शिक्षा नीति में साल में दो बार परीक्षा होगी, तो 15 से 20 दिन चुनाव के लिए जाया नहीं कर सकते. इसलिए चुनाव नहीं करवाए गए थे. अगर चुनाव होते हैं, तो मैं तो खुश हूं आराम से करवाएंगे.