उदयपुर. जिले की प्रतापनगर थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर हत्यारे को गिरफ्तार किया है, जिसने दो साल पहले अपने महिला मित्र की सुनियोजित तरीके से हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगा दिया था. वहीं, शव को ठिकाने लगाने से पहले आरोपी ने क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड देखे थे. दरअसल, पुलिस ने आरोपी को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया था. इसके बाद पूछताछ में दो साल पहले हुए मर्डर का खुलासा हुआ.
आर्म्स एक्ट में हुई थी गिरफ्तारी : उदयपुर एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि प्रतापनगर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट में कार्रवाई करते हुए राहुल राज चतुर्वेदी नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया था, जिससे पूछताछ के दौरान दो साल पहले हुए भानुप्रिया मर्डर मामले का खुलासा हुआ. आरोपी ने बताया कि उसने दो साल पहले उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाली महिला भानुप्रिया की उसने हत्या की थी.
इसे भी पढ़ें - श्रीगंगानगर : पुलिस ने सुलझाई हत्या की गुत्थी...नशे में पत्थर से कुचला था सिर
क्राइम पेट्रोल देख शव को लगाया ठिकाने : साथ ही उसने बताया कि वो हनुमान मंदिर में पुजारी है और साल 2019 से धानमंडी निवासी भानुप्रिया के साथ लिव इन रिलेशन में था. वही, साल 2021 में दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इस पर वो इतना नाराज हुआ कि उसने उसकी महिला मित्र की हत्या कर दी. इसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने क्राइम पेट्रोल के कई एपिसोड देखे, जिसमें उसने शव को ठिकाने लगाने की ट्रिक सीखी और फिर उसी के आधार पर उसने भानुप्रिया के शव को डिस्पोज किया.
ऐसे खुली पोल : आरोपी ने बताया कि क्राइम पेट्रोल में बताए तरीकों को अख्तियार करते हुए उसने एक लोहे के ड्रम में शव को रखा और फिर उसके ऊपर सीमेंट डालकर उसे पैक कर दिया. वहीं, कुछ समय पहले वो किसी काम से बाहर गया हुआ था, तभी ड्रम में छेद होने के कारण कमरे में बदबू फैलने लगी. इस पर मकान मालिक ने आरोपी को फोन किया और उसे बुलाया. इस पर उसने मकान मालिक को पूरी कहानी बता दी. उसके बाद आरोपी ने मकान मालिक के साथ मिलकर ड्रम में बंद भानुप्रिया के शव को पहले तो कई टुकड़ों को कटा और फिर उसे जला दिया. वहीं, शव के राख में तब्दील हो जाने पर वो उसे राजसमंद की बनास नदी में ले जाकर फेंक आया. इधर, प्रतापनगर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया तो उसने पूरी कहानी उगल दी. उसके बाद पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.