ETV Bharat / state

डांस करने में हुआ विवाद, बारात के साथ घर लौट गया दूल्हा, पुलिस वापस मंडप में ले आई

फतेहपुर में डांस के दौरान विवाद से शादी टूटने की नौबत आ गई. पुलिस ने इस मामले में हस्तक्षेप किया और शादी संपन्न कराई.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 1, 2024, 6:34 PM IST

फतेहपुर : जिले में डांस के दौरान हुए विवाद से दूल्हा इतना नाराज हुआ कि बारात के साथ बिना शादी के ही घर लौट आया. बात पुलिस तक पहुंची तो दूल्हे को मान मनौव्वल कर वापस लाया गया. इसके बाद पुलिस ने ही शादी कराई. पता चला है कि बारात जब पहुंची तो कुछ स्थानीय अराजकतत्वों ने उपद्रव करने का प्रयास किया. इसी से दूल्हा नाराज होकर घर लौट आया था.

जानकारी के मुताबिक, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा चौकी फरीदपुर मोड़ स्थित मैरिज हाल में राधानगर थाना क्षेत्र के ढकौली गांव से बरात पहुंची थी. अगवानी के दौरान शहबाजपुर गांव के पास डांस करने को लेकर घराती और बाराती पक्ष में विवाद हो गया. जिससे नाराज दूल्हा रंजीत पासवान परिजनों के साथ मौके से बरात लेकर वापस चला गया. जब घरातियों को जानकारी हुई तो खलबली मच गई. सूचना पर जोनिहा चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और दूल्हे से फोन पर संपर्क किया. इधर दुल्हन के पिता राजबहादुर का हाल बेहाल हो गया था. पुलिस दूल्हा पक्ष को समझा-बुझाकर सुरक्षा के बीच मैरिज हाल लेकर पहुंची. पुलिस ने अपनी मौजूदगी में सुबह तक विवाह के कार्यक्रम संपन्न कराए.

चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि शहबाजपुर गांव के पास स्थानीय अराजकतत्वों से विवाद होने पर दूल्हा परिजनों सहित गांव लौट गया था. उपद्रव करने वालों को सीसीटीवी के माध्यम से चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं बिंदकी कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि विवाद की सूचना पर चौकी इंचार्ज जोनिहां को वहां भेजा गया था. दोनों पक्षों में समझौता कराकर उन्होंने विवाह संपन्न कराया है.

फतेहपुर : जिले में डांस के दौरान हुए विवाद से दूल्हा इतना नाराज हुआ कि बारात के साथ बिना शादी के ही घर लौट आया. बात पुलिस तक पहुंची तो दूल्हे को मान मनौव्वल कर वापस लाया गया. इसके बाद पुलिस ने ही शादी कराई. पता चला है कि बारात जब पहुंची तो कुछ स्थानीय अराजकतत्वों ने उपद्रव करने का प्रयास किया. इसी से दूल्हा नाराज होकर घर लौट आया था.

जानकारी के मुताबिक, बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जोनिहा चौकी फरीदपुर मोड़ स्थित मैरिज हाल में राधानगर थाना क्षेत्र के ढकौली गांव से बरात पहुंची थी. अगवानी के दौरान शहबाजपुर गांव के पास डांस करने को लेकर घराती और बाराती पक्ष में विवाद हो गया. जिससे नाराज दूल्हा रंजीत पासवान परिजनों के साथ मौके से बरात लेकर वापस चला गया. जब घरातियों को जानकारी हुई तो खलबली मच गई. सूचना पर जोनिहा चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी मौके पर पहुंचे और दूल्हे से फोन पर संपर्क किया. इधर दुल्हन के पिता राजबहादुर का हाल बेहाल हो गया था. पुलिस दूल्हा पक्ष को समझा-बुझाकर सुरक्षा के बीच मैरिज हाल लेकर पहुंची. पुलिस ने अपनी मौजूदगी में सुबह तक विवाह के कार्यक्रम संपन्न कराए.

चौकी प्रभारी आलोक कुमार तिवारी ने बताया कि शहबाजपुर गांव के पास स्थानीय अराजकतत्वों से विवाद होने पर दूल्हा परिजनों सहित गांव लौट गया था. उपद्रव करने वालों को सीसीटीवी के माध्यम से चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. वहीं बिंदकी कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि विवाद की सूचना पर चौकी इंचार्ज जोनिहां को वहां भेजा गया था. दोनों पक्षों में समझौता कराकर उन्होंने विवाह संपन्न कराया है.

यह भी पढ़ें : पांच दिन में फटा नया जूता, वकील ने दुकानदार को भेजा नोटिसः कहा-शादी में न जा पाने से बिगड़ी तबीयत

यह भी पढ़ें : जायदाद के लालच में बेटे ने पिता पर किया जानलेवा हमला, डाइनिंग टेबल का कांच उठाकर सिर पर मारा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.