ETV Bharat / state

CAA की अधिसूचना जारी होते ही यूपी में अलर्ट जारी, संवेदनशील इलाकों में पुलिस तैनात, मुस्लिम समाज ने किया स्वागत

CAA की अधिसूचना जारी करने के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को हर हाल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं.संवेदनशील इलाकों में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. साथ ही प्रदेशभर में ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही.

Alert in UP as soon as CAA notification is issued
CAA की अधिसूचना जारी होते ही यूपी में अलर्ट
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 11, 2024, 10:34 PM IST

Updated : Mar 12, 2024, 10:00 AM IST

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर केंद्र सरकार की ओर अधिसूचना जारी करने के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. डीजीपी प्रशांत कुमार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के बाद सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस के जवान देखने को मिल रहे हैं. सीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी कमिश्नरेट के कमिश्नर और जिले के कप्तानों को हर हाल में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं. यह अलर्ट सीएए के साथ ही रमजान त्योहार के देखते हुए भी जारी किया है.

सोशल मीडिया पर रहेगी खास नजर: डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों से सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश भी जारी किए हैं. डीजीपी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखी जाए, जिससे किसी भी तरह के भ्रामक और गलत जानकारियां सर्कुलेट न होने पाए. डीजीपी ने सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं साझा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ड्रैन और सीसीटीवी से निगरानी: डीजीपी के निर्देशों के बाद पूरे प्रदेश में ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स तैनात कर दी गई है. इंटेलिजेंस को एक्टिव कर दिया गया है. ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था को पहले ही रोका जा सके. इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है. जो अलग अलग इलाकों में सक्रिय रहकर इनपुट जुटाएंगे. ‌‌

CAA पर धर्म गुरुओं ने दी सधी हुई प्रतिकिया: नागरिक संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने पर लखनऊ में ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि किसी को भी फिक्रमंद होने की जरूरत नहीं है. हमें अपने मुल्क के कानून पर भरोसा होना चाहिए. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि हम कानून का अध्ययन करेंगे और फिर इस पर कुछ कह पाएंगे. शिया मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि किसी भी देश के अल्पसंख्यकों को नागिरकता देने से कोई भी परेशानी नहीं है. हम इसका स्वागत करते हैं. हम लोग सीएए के खिलाफ नहीं है, लेकिन इसमें सभी देशों के अल्पसंख्यकों को लेना चाहिए. मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महल ने सीएए का विरोध न करने की नसीहत मुसलमानों को दी है. मौलाना ने कहा कि सीएएए कानून का भारतीय मुसलमानों से कोई लेना देना नहीं है, इस कानून से डरने की जरूरत नहीं है. इस कानून में अगर सभी देशों के अल्पसंख्यकों को जगह दी जाए तो और बेहतर होगा.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां: अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून (CCA) की अधिसूचना जारी होने की खुशी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और सड़क पर जमकर आतिशबाजी की. इस दौरान बीजेपी एमएलसी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी ने जो संकल्प लिया था, उसे पूरा किया है. आज वह सभी लोग प्रसन्न हैं.

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने CCA का किया स्वागत: बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सीएए कानून का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने मुसलमान से अपील करते हुए कहा कि वह घबराएं नहीं. यह कानून हिंदुस्तान में रहने वाले किसी भी मुसलमान की नागरिकता को नहीं छीनेगा. बल्कि जो पाकिस्तान और अन्य देशों से आकर गैर कानूनी तरीके से रह रहे हैं उनके लिए है.

रायबरेली और बस्ती में पुलिस का मार्च
रायबरेली में पुलिस ने कई इलाकों में मार्च किया. एडीशनल एसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि रमज़ान व चुनाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस व दो कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स जिले भर की निगरानी कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए निरंतर जनपद में एरिया डोमिनेशन और शाम के समय फुट पेट्रोलिंग की जा रही है. वहीं, बस्ती में पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त की. पुलिस अधीक्षक खुद फोर्स लेकर कई किलोमीटर सड़कों पर मार्च करते नजर आए.

यह भी पढ़ें :केंद्र सरकार ने जारी की नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना

लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर केंद्र सरकार की ओर अधिसूचना जारी करने के बाद उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है. डीजीपी प्रशांत कुमार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के बाद सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस के जवान देखने को मिल रहे हैं. सीएए की अधिसूचना जारी होने के बाद डीजीपी प्रशांत कुमार ने सभी कमिश्नरेट के कमिश्नर और जिले के कप्तानों को हर हाल में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं. यह अलर्ट सीएए के साथ ही रमजान त्योहार के देखते हुए भी जारी किया है.

सोशल मीडिया पर रहेगी खास नजर: डीजीपी प्रशांत कुमार ने अधिकारियों से सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के निर्देश भी जारी किए हैं. डीजीपी की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि सोशल मीडिया पर खास निगरानी रखी जाए, जिससे किसी भी तरह के भ्रामक और गलत जानकारियां सर्कुलेट न होने पाए. डीजीपी ने सोशल मीडिया पर गलत सूचनाओं साझा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

ड्रैन और सीसीटीवी से निगरानी: डीजीपी के निर्देशों के बाद पूरे प्रदेश में ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है. संवेदनशील क्षेत्रों में फोर्स तैनात कर दी गई है. इंटेलिजेंस को एक्टिव कर दिया गया है. ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था को पहले ही रोका जा सके. इसके लिए कई टीमों का गठन किया गया है. जो अलग अलग इलाकों में सक्रिय रहकर इनपुट जुटाएंगे. ‌‌

CAA पर धर्म गुरुओं ने दी सधी हुई प्रतिकिया: नागरिक संशोधन अधिनियम की अधिसूचना जारी होने पर लखनऊ में ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि किसी को भी फिक्रमंद होने की जरूरत नहीं है. हमें अपने मुल्क के कानून पर भरोसा होना चाहिए. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि हम कानून का अध्ययन करेंगे और फिर इस पर कुछ कह पाएंगे. शिया मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि किसी भी देश के अल्पसंख्यकों को नागिरकता देने से कोई भी परेशानी नहीं है. हम इसका स्वागत करते हैं. हम लोग सीएए के खिलाफ नहीं है, लेकिन इसमें सभी देशों के अल्पसंख्यकों को लेना चाहिए. मुफ्ती इरफान मियां फरंगी महल ने सीएए का विरोध न करने की नसीहत मुसलमानों को दी है. मौलाना ने कहा कि सीएएए कानून का भारतीय मुसलमानों से कोई लेना देना नहीं है, इस कानून से डरने की जरूरत नहीं है. इस कानून में अगर सभी देशों के अल्पसंख्यकों को जगह दी जाए तो और बेहतर होगा.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां: अलीगढ़ में नागरिकता संशोधन कानून (CCA) की अधिसूचना जारी होने की खुशी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और सड़क पर जमकर आतिशबाजी की. इस दौरान बीजेपी एमएलसी मानवेंद्र सिंह ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी ने जो संकल्प लिया था, उसे पूरा किया है. आज वह सभी लोग प्रसन्न हैं.

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने CCA का किया स्वागत: बरेली में ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने सीएए कानून का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने मुसलमान से अपील करते हुए कहा कि वह घबराएं नहीं. यह कानून हिंदुस्तान में रहने वाले किसी भी मुसलमान की नागरिकता को नहीं छीनेगा. बल्कि जो पाकिस्तान और अन्य देशों से आकर गैर कानूनी तरीके से रह रहे हैं उनके लिए है.

रायबरेली और बस्ती में पुलिस का मार्च
रायबरेली में पुलिस ने कई इलाकों में मार्च किया. एडीशनल एसपी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि रमज़ान व चुनाव को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से स्थानीय पुलिस व दो कंपनी पैरामिलिट्री फोर्स जिले भर की निगरानी कर रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव को देखते हुए निरंतर जनपद में एरिया डोमिनेशन और शाम के समय फुट पेट्रोलिंग की जा रही है. वहीं, बस्ती में पुलिस ने संवेदनशील इलाकों में गश्त की. पुलिस अधीक्षक खुद फोर्स लेकर कई किलोमीटर सड़कों पर मार्च करते नजर आए.

यह भी पढ़ें :केंद्र सरकार ने जारी की नागरिकता संशोधन कानून की अधिसूचना

Last Updated : Mar 12, 2024, 10:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.