नई दिल्ली: दीपोत्सव पर यमुना घाट पर तीन लाख दीयों से रोशनी की जाएगी. यमुना आरती में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना शामिल होंगे. दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) की ओर से यह आयोजन किया जा रहा है. यह कार्यक्रम कश्मीरी गेट के पास पुनर्विकसित वासुदेव घाट पर मनाया जाएगा.
ड्रोन और लेजर शो से दीपोत्सव को खूबसूरत बनाया जाएगा. राम दरबार का भी मंचन किया जाएगा. बता दें कि यमुना के वसुदेव घाट पर बनारस और अयोध्या की तरह दीपोत्सव मनाने की तैयारी पूरी कर ली गई है. यमुना आरती में 3,50,000 से अधिक दीये जलाए जाएंगे. इस दौरान कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुति भी देखनो को मिलेगी.
राम दरबार होगा मुख्य आकर्षण
इस आयोजन का एक और मुख्य आकर्षण राम दरबार का मंचन होगा. धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ा यह मंचन रामायण की कहानी को जीवंत रूप देगा. नदी के किनारे होने वाले इस कार्यक्रम का महत्व सिर्फ धार्मिक नहीं है बल्कि नदी के संरक्षण के लिए जागरुकता फैलाना भी है.
बड़ी संख्या में दीपों का इंतजाम
इस आयोजन का एक और मुख्य आकर्षण राम दरबार का मंचन होगा. धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जुड़ा यह मंचन रामायण की कहानी को जीवंत रूप से प्रस्तुत करेगा, जिसमें भगवान राम, सीता, लक्ष्मण और हनुमान के चरित्रों को निभाने वाले कलाकार शामिल होंगे. यह मंचन दर्शकों को प्राचीन कथाओं से जोड़ने और धार्मिक मान्यताओं को पुनः जीवंत करने का एक प्रयास है.
राम दरबार की प्रस्तुति के माध्यम से उपस्थित जनसमुदाय को पौराणिक कथाओं और मूल्यों से अवगत कराया जाएगा. डीडीए और सामाजिक संस्था बड़ी पंचायत वैश्य बीसे अग्रवाल ने मिलकर इसका आयोजन किया है. इतनी बड़ी संख्या में दीपों का इंतजाम उत्तर प्रदेश के कई शहरों के अलावा दिल्ली से किया गया है. कार्यक्रम में उपराज्यपाल वीके सक्सेना यमुना की आरती भी करेंगे.
प्रोग्राम सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करेगा
दिल्लीवासियों के लिए यह एक अवसर है कि वे अपने शहर की पवित्र नदी के महत्व को समझें और उसकी स्वच्छता व स्वास्थ्य को बनाए रखने के प्रयास में शामिल हों. इस प्रकार का आयोजन दिल्ली की सांस्कृतिक धरोहर को समृद्ध करेगा और विभिन्न समाजों व धार्मिक विश्वासों को एकजुट करने का भी कार्य करेगा.
ये भी पढ़ें: