ETV Bharat / state

मानव अंग एवं उत्तक प्रत्यारोपण के लिए सलाहकार समिति गठित, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना - Department of Medical Education - DEPARTMENT OF MEDICAL EDUCATION

Organ and tissue transplantation, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर मानव अंग एवं उत्तक प्रत्यारोपण के लिए सलाहकार समिति का गठन किया है. इस समिति के चेयरपर्सन और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त सदस्य सचिव होंगे.

चिकित्सा शिक्षा विभाग
चिकित्सा शिक्षा विभाग (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 25, 2024, 4:33 PM IST

जयपुर. राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर मानव अंग एवं प्रत्यारोपण अधिनियम, 1994 के तहत समुचित प्राधिकारी की सहायता और सलाह के लिए सलाहकार समिति का गठन किया. चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव इस समिति के चेयरपर्सन और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त सदस्य सचिव होंगे.

समिति में लॉ एंड लीगल अफेयर विभाग के संयुक्त सचिव, एसएमएस मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा, न्यूरोसर्जरी के सीनियर प्रोफेसर डॉ. मनीष अग्रवाल, सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी ओपी गुप्ता, कोटा की डॉ. नील प्रभा नाहर, मोहन फाउण्डेशन चेन्नई के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. सुनील श्रॉफ एवं कांवटिया अस्पताल जयपुर के प्रिंसिपल स्पेशलिस्ट डॉ. दिनेश शर्मा सदस्य होंगे. कमेटी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा एवं इसका प्रशासनिक विभाग चिकित्सा शिक्षा विभाग होगा.

पढ़ें. मानव अंग व ऊतक प्रत्यारोपण के लिए स्टेट लेवल ऑथराइजेशन कमेटी का गठन - Human Organ Transplantation

अंगदान एवं प्रत्यारोपण फिर शुरू : ऑथराइजेशन कमेटी के गठन के बाद अंगदान एवं अंग प्रत्यारोपण को लेकर प्रदेश में फिर से मजबूती के साथ कार्य प्रारंभ हो गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि राज्य सरकार अंगदान एवं अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है. विभाग के प्रयासों से कमेटियों के गठन के बाद प्रदेश में अंगदान एवं प्रत्यारोपण का सिलसिला फिर शुरू हो गया है.

स्टेट लेवल ऑथराइजेशन कमेटी में ये शामिल : वहीं, राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर मानव अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम-1994 के तहत स्टेट लेवल ऑथराइजेशन कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक चेयरमैन होंगे. सवाई मानसिंह अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. नरपत सिंह शेखावत, एसएमएस अस्पताल में जनरल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. बी.एल.यादव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक शारदा, सेवा भारती राजस्थान की सीमा दया, चिकित्सा शिक्षा सचिव एवं निदेशक जनस्वास्थ्य के प्रतिनिधि समिति में सदस्य होंगे.

जयपुर. राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर मानव अंग एवं प्रत्यारोपण अधिनियम, 1994 के तहत समुचित प्राधिकारी की सहायता और सलाह के लिए सलाहकार समिति का गठन किया. चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव इस समिति के चेयरपर्सन और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त सदस्य सचिव होंगे.

समिति में लॉ एंड लीगल अफेयर विभाग के संयुक्त सचिव, एसएमएस मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशिलिटी ब्लॉक के अधीक्षक डॉ. विनय मल्होत्रा, न्यूरोसर्जरी के सीनियर प्रोफेसर डॉ. मनीष अग्रवाल, सेवानिवृत्त आरएएस अधिकारी ओपी गुप्ता, कोटा की डॉ. नील प्रभा नाहर, मोहन फाउण्डेशन चेन्नई के मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. सुनील श्रॉफ एवं कांवटिया अस्पताल जयपुर के प्रिंसिपल स्पेशलिस्ट डॉ. दिनेश शर्मा सदस्य होंगे. कमेटी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा एवं इसका प्रशासनिक विभाग चिकित्सा शिक्षा विभाग होगा.

पढ़ें. मानव अंग व ऊतक प्रत्यारोपण के लिए स्टेट लेवल ऑथराइजेशन कमेटी का गठन - Human Organ Transplantation

अंगदान एवं प्रत्यारोपण फिर शुरू : ऑथराइजेशन कमेटी के गठन के बाद अंगदान एवं अंग प्रत्यारोपण को लेकर प्रदेश में फिर से मजबूती के साथ कार्य प्रारंभ हो गया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि राज्य सरकार अंगदान एवं अंग प्रत्यारोपण कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है. विभाग के प्रयासों से कमेटियों के गठन के बाद प्रदेश में अंगदान एवं प्रत्यारोपण का सिलसिला फिर शुरू हो गया है.

स्टेट लेवल ऑथराइजेशन कमेटी में ये शामिल : वहीं, राज्य सरकार ने एक अधिसूचना जारी कर मानव अंग एवं ऊतक प्रत्यारोपण अधिनियम-1994 के तहत स्टेट लेवल ऑथराइजेशन कमेटी का गठन किया था. इस कमेटी में सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं नियंत्रक चेयरमैन होंगे. सवाई मानसिंह अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. नरपत सिंह शेखावत, एसएमएस अस्पताल में जनरल सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ. बी.एल.यादव, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राजस्थान के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक शारदा, सेवा भारती राजस्थान की सीमा दया, चिकित्सा शिक्षा सचिव एवं निदेशक जनस्वास्थ्य के प्रतिनिधि समिति में सदस्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.