सिमडेगा/जामताड़ा: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख की घोषणा कर दी गई है. इसके बाद राज्य के सभी जिलों में प्रशासन द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी दी जा रही है. सिमडेगा और जामताड़ा में भी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और लोगों से बढ़-चढ़कर वोटिंग करने की अपील की.
सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने बताया कि जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 452164 है. जिसमें महिला मतदाता 232087 हैं. जबकि पुरुष मतदाता 220076 हैं. 1 मतदाता थर्ड जेंडर हैं. उपायुक्त ने कहा कि इस बार जिले में मतदान प्रतिशत का लक्ष्य 80 रखा गया है. उपायुक्त ने आम जनता से मतदान में बढ़-चढ़कर भाग लेने और अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है. जिले में चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाएं बहाल कर दी गयी हैं. इसके अलावा प्रत्येक प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये गये हैं.
सिमडेगा एसपी ने कहा कि सिमडेगा जिले की सीमा ओडिशा और छत्तीसगढ़ राज्य से लगती है. इसे देखते हुए कुल 6 अंतरराज्यीय सीमाएं बनाई गई हैं और सभी को 1 मार्च से सक्रिय कर दिया गया है. पुलिस इन सभी सीमा क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रख रही है. हर आने-जाने वाले व्यक्ति के वाहनों की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान जिला बल के साथ-साथ जैप और सैट के जवान भी तैनात किये जायेंगे. इसके अलावा सीसीटीवी और ड्रोन आदि से भी निगरानी की जाएगी.
जामताड़ा में भी तैयारी पूरी
जामताड़ा में भी लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जानकारी दी गयी. उपायुक्त कुमुद सहाय ने जानकारी देते हुए बताया कि 2024 लोकसभा चुनाव संपन्न कराने की पूरी तैयारी कर ली गयी है. जामताड़ा में स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम तत्पर है. चुनाव में आचार संहिता का अक्षरश: पालन किया जायेगा. किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
उपायुक्त ने बताया कि चुनाव को लेकर सभी प्रकार के कोषांगों का गठन कर लिया गया है और आचार संहिता के पालन के लिए अनुमंडल पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. महिलाओं के लिए अलग मतदान केंद्र बनाने और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के लिए घर पर ही मतदान करने की विशेष तैयारियों की भी जानकारी दी गयी. अर्धसैनिक बल सुरक्षा की व्यवस्था की जायेगी.
वहीं जामताड़ा एसपी अनिमेष नैथानी ने बताया कि जामताड़ा में 2024 का लोकसभा चुनाव भयमुक्त और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के पूरे इंतजाम किये गए हैं. सभी संबंधित थानेदारों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. पड़ोसी राज्य और जिले की सीमा पर चेकपॉइंट पोस्ट बनाये गये हैं. चुनाव भयमुक्त माहौल में हो और मतदाता भयमुक्त होकर मतदान कर सकें, इसके लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. अशांति फैलाने वालों पर आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: झारखंड में 14 सीटों पर 2.55 करोड़ से ज्यादा वोटर, वेबकास्टिंग से होगी बूथों की निगरानी
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: हजारीबाग में 20 मई को होगा मतदान, 2000 से अधिक अपराधियों पर सीसीए के तहत होगी कार्रवाई
यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव की घोषणा से राजनीतिक दल उत्साहित! कांग्रेस और भाजपा गठबंधन ने जीत का किया दावा