कोरिया : सोनहत में लंबे समय से चले आ रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने हाईस्कूल के सामने और पुराने प्रिंसिपल निवास के पास शासकीय भूमि पर हुए अवैध कब्जे को हटा दिया है. आपको बता दें कि सोनहत में लगातार हो रहे अवैध अतिक्रमण ने प्रशासन की नींद उड़ा रखी थी. अतिक्रमण को लेकर स्थानीय लोगों ने कई बार प्रशासन से शिकायत की. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त किया.
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रहेगी जारी : अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में राजस्व विभाग की टीम के साथ पुलिस बल भी मौके पर मौजूद था. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना से निपटा जा सके. कार्यवाही के दौरान प्रशासन ने बिना किसी बाधा के अतिक्रमण को हटाने में सफलता प्राप्त की.इस पूरे मामले पर सोनहत के एसडीएम राकेश साहू ने कहा कि यह कार्यवाही केवल एक शुरुआत है.
'' आगे भी अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त रहेगा.चाहे स्वयं संज्ञान ले या किसी शिकायत पर, प्रशासन किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं करेगा. सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.''- राकेश साहू, सोनहत एसडीएम
आपको बता दें कि सोनहत में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाकर ये संदेश दिया है कि आने वाले समय में किसी भी तरह का कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने सराहा है.
छत्तीसगढ़ में आदिमानव, इन जंगलों में मिली निशानियां, 4 हजार साल का दिखा इतिहास
आसमान से नीचे उतरेगा अब आलू का दाम , जानिए क्यों लग गए थे पंख ?
कोरबा अंबिकापुर रेनुकूट रेललाइन से बदलेगी किस्मत, जानिए कितना होगा फायदा