दुमकाः जिले के बाबूपुर इंडस्ट्रियल एरिया में नियमों को ताक पर रखकर राइस मिल का संचालन किया जा रहा था. न प्रदूषण मानकों का ख्याल था, न ही अग्निशमन की कोई व्यवस्था, मिल संचालक के वैद्य कागजात भी नदारद थे, एसडीओ ने तत्काल कारवाई करते हुए मिल के बिजली घर को ही सील कर दिया और संचालन को पूरी तरह से ठप कर दिया.
क्या है पूरा मामला
लगातार मिल रही शिकायत के आधार पर मंगलवार को एसडीओ कौशल कुमार के नेतृत्व में आधा दर्जन विभाग की टीम ने मनोज अग्रवाल की बाबूपुर स्थित बाबा राइस मिल में छापेमारी की. करीब तीन घंटे तक चली छापेमारी में विभाग को व्यापक मात्रा में अनियमितता मिली. एसडीओ ने तत्काल प्रभाव से मिल के बिजली घर को अगले आदेश तक सील कर दिया ताकि संचालन न हो सके. वहीं मिल मालिक से कई अन्य कागजातों की मांग की गई है.
इस छापेमारी में एसडीओ कौशल कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी जयप्रकाश करमाली, जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित राम, दुमका सीओ अमर कुमार, एसडीपीओ विजय महतो और वाणिज्य कर के अधिकारी शामिल थे. अधिकारियों ने कंपनी के सभी कागजातों की जांच की. जांच में व्यापक पैमाने पर अनियमितता मिलने के बाद एसडीओ ने बिजली विभाग के अभियंता को बुलाकर बिजली घर की जांच कराई. जिसमें काफी गड़बड़ी मिलने के बाद बिजली घर को अगले आदेश के लिए सील कर दिया गया.
हर अधिकारी ने अपने स्तर से की जांच
जांच टीम में शामिल हर अधिकारी ने अपने स्तर से मिल की जांच की. व्यापार कर और बटखरा विभाग की टीम ने चावल के कुछ बोरों की तौल कराई. जिला परिवहन विभाग ने 407 गाड़ी का परमिट नहीं होने के कारण जब्त कर लिया.
एसडीओ ने कहा व्यापक गड़बड़ी की सूचना पर की कार्रवाई
दुमका एसडीओ कौशल कुमार ने कहा कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि राइस मिल के संचालक नियम कानून को ताक पर रखकर संचालन कर रहे हैं. गुप्त सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की गई है. स्थल पर फायर सेफ्टी नॉर्म्स का पालन नहीं हो रहा था. प्रदूषण नियंत्रण की अनदेखी पकड़ में आई है. कागजात मांगने पर दिखाए नहीं गए. कई तरह की अनियमितता मिलने के बाद ही मिल को बंद रखने के लिए उसके बिजली घर को सील कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि संचालक से तमाम कागजातों की मांग की गई है. कागजात प्रस्तुत करने पर उसकी जांच करने के बाद नियम संगत कार्रवाई होगी.
ये भी पढ़ें-
सिविल सर्जन की उपस्थिति में अवैध रूप से संचालन पर निजी अल्ट्रासाउंड को किया सील
निजी नर्सिंग होम को किया गया सील, ऑपरेशन थिएटर में मिली थी एक्सपायरी दवाइयां