अनूपगढ़: आरक्षण बंटवारे से सबंधित सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए फैसले के विरोध में एससी-एसटी संगठनों द्वारा 21 अगस्त को भारत बंद के आह्वान के चलते जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. आज जिला कलक्टर अवधेश मीणा और एसपी रमेश मौर्य ने सीएलजी और विभिन्न सामाजिक संगठनों की बैठक ली.
अनूपगढ़ जिला कलक्टर अवधेश मीणा और जिला पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में CLG सदस्यों के साथ बैठक आयोजित कर विस्तार से चर्चा की. बैठक में जिले के सीएलजी सदस्य, सामजिक संगठनों के पदाधिकारियों और अन्य वर्गों के प्रबुद्ध लोगों ने भाग लिया. दरअसल, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को सोशल मीडिया पर भारत बंद का आह्वान किया जा रहा है. इलाके में कानून-व्यवस्था शांतिपूर्ण तरीके से बनी रहे, इसी के मद्देनजर अनूपगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने CLG सदस्यों के साथ बैठक आयोजित की.
इस बैठक के बाद पंचायत समिति सभागार में भी प्रशासन द्वारा व्यापारियों एवं सर्व समाज के प्रबुद्धजनों से इस संबंध में चर्चा की. जिला पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य ने प्रस्तावित भारत बंद के आह्वान के संबंध में शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष रखने के लिए अपील की गई. जिला कलक्टर अवधेश मीणा ने कहा कि सभी को अपनी बात रखने का हक है, लेकिन इस दौरान आपसी सौहार्द बना रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि फिलहाल यह मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यदि 21 अगस्त को वास्तव में आंदोलन की स्थिति होती है, तो दो दिन पूर्व इसकी सूचना प्रशासन को देनी होगी और आंदोलन की रूपरेखा इस तरह से तैयार की जाये जिससे आमजन को कोई परेशानी नहीं हो.
पढ़ें: राजस्थान उपचुनाव पर 'भारत बंद' का कोई असर नहीं पड़ेगा: गुलाबचंद कटारिया
उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बैठक में मौजूद लोगों ने शांतिपूर्ण तरीके से अपना पक्ष प्रस्तुत करने के लिए आश्वासन दिया गया. इस दौरान विधायक शिमला नायक, जिला कलक्टर अवधेश मीणा, पुलिस अधीक्षक रमेश मौर्य, एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार, एडीएम ओपी सहारण, DSP अमरजीत चावला, व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहित छाबड़ा, शहर के सभी व्यापारी संगठन अध्यक्ष मोजूद थे.