धौलपुर: जिला प्रशासन एवं नगर परिषद ने बेसमेंट में चल रहे निजी अस्पताल, कोचिंग सेंटर एवं लाइब्रेरी को सीज करने की कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत मंगलवार को बेसमेंट में चल रहे तीन निजी अस्पतालों को सीज किया.
नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन के निर्देश की पालना में की गई. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने मैक्स अस्पताल, घंटाघर पर बालाजी एवं जीवन ज्योति अस्पताल को बेसमेंट पर सीज किया गया है. आयुक्त ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.
पढ़ें: कोटा के कोचिंग में बेसमेंट जांचने पहुंची नगर निगम की टीम, दिए गए 150 नोटिस
आयुक्त ने बताया कि धौलपुर शहर में बेसमेंट में संचालित हो रहे नौ निजी अस्पतालों को चिह्नित किया गया है. इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर एवं लाइब्रेरी को भी सीज किया जाएगा. घंटाघर रोड, डाकखाना चौराहा, बजरिया रोड एवं बस स्टैंड के पास बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों को चिह्नित किया गया है. इसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जयपुर और दिल्ली में बेसमेंट में पानी भरने की घटना के बाद राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. प्रशासन की ओर से बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर, हॉस्पिटल एवं लाइब्रेरी पर पैनी नजर रखी जा रही है.