ETV Bharat / state

धौलपुर में बेसमेंट में चल रहे अस्पतालों पर प्रशासन का शिकंजा, तीन अस्पताल सीज - hospitals siezed in basement

धौलपुर में प्रशासन ने बेसमेंट में चल रहे निजी अस्पतालों को सीज किया है. प्रशासन इस कार्रवाई को आगे भी जारी रखेगा. इसके तहत बेसमेंट में चल रही कोचिंग सेंटर एवं लाइब्रेरियों को भी बंद करवाया जाएगा.

hospitals siezed in basement
धौलपुर में निजी अस्पताल सीज करते नगर परिषद कर्मचारी (Photo ETV Bharat Dholpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 3, 2024, 8:22 PM IST

धौलपुर में बेसमेंट में चल रहे अस्पतालों पर प्रशासन का शिकंजा (Video ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: जिला प्रशासन एवं नगर परिषद ने बेसमेंट में चल रहे निजी अस्पताल, कोचिंग सेंटर एवं लाइब्रेरी को सीज करने की कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत मंगलवार को बेसमेंट में चल रहे तीन निजी अस्पतालों को सीज किया.

नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन के निर्देश की पालना में की गई. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने मैक्स अस्पताल, घंटाघर पर बालाजी एवं जीवन ज्योति अस्पताल को बेसमेंट पर सीज किया गया है. आयुक्त ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

पढ़ें: कोटा के कोचिंग में बेसमेंट जांचने पहुंची नगर निगम की टीम, दिए गए 150 नोटिस

आयुक्त ने बताया कि धौलपुर शहर में बेसमेंट में संचालित हो रहे नौ निजी अस्पतालों को चिह्नित किया गया है. इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर एवं लाइब्रेरी को भी सीज किया जाएगा. घंटाघर रोड, डाकखाना चौराहा, बजरिया रोड एवं बस स्टैंड के पास बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों को चिह्नित किया गया है. इसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जयपुर और दिल्ली में बेसमेंट में पानी भरने की घटना के बाद राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. प्रशासन की ओर से बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर, हॉस्पिटल एवं लाइब्रेरी पर पैनी नजर रखी जा रही है.

धौलपुर में बेसमेंट में चल रहे अस्पतालों पर प्रशासन का शिकंजा (Video ETV Bharat Dholpur)

धौलपुर: जिला प्रशासन एवं नगर परिषद ने बेसमेंट में चल रहे निजी अस्पताल, कोचिंग सेंटर एवं लाइब्रेरी को सीज करने की कवायद शुरू कर दी है. इसके तहत मंगलवार को बेसमेंट में चल रहे तीन निजी अस्पतालों को सीज किया.

नगर परिषद आयुक्त अशोक शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई राज्य सरकार के आपदा प्रबंधन के निर्देश की पालना में की गई. उन्होंने बताया कि मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने मैक्स अस्पताल, घंटाघर पर बालाजी एवं जीवन ज्योति अस्पताल को बेसमेंट पर सीज किया गया है. आयुक्त ने बताया कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को जिला अस्पताल में शिफ्ट किया गया है.

पढ़ें: कोटा के कोचिंग में बेसमेंट जांचने पहुंची नगर निगम की टीम, दिए गए 150 नोटिस

आयुक्त ने बताया कि धौलपुर शहर में बेसमेंट में संचालित हो रहे नौ निजी अस्पतालों को चिह्नित किया गया है. इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर एवं लाइब्रेरी को भी सीज किया जाएगा. घंटाघर रोड, डाकखाना चौराहा, बजरिया रोड एवं बस स्टैंड के पास बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटरों को चिह्नित किया गया है. इसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने बताया कि जयपुर और दिल्ली में बेसमेंट में पानी भरने की घटना के बाद राज्य सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. प्रशासन की ओर से बेसमेंट में संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर, हॉस्पिटल एवं लाइब्रेरी पर पैनी नजर रखी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.