ETV Bharat / state

मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, जयपुर में पुलिस ने रोका तो धरने पर बैठे विधायक और पूर्व मंत्री - यूथ कांग्रेस

Rajasthan Congress Protest, आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने के विरोध में सोमवार को पूरे राजस्थान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध दर्ज करवाया. जयपुर में पीसीसी वॉर रूम से स्टैच्यू सर्किल तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च निकाला. पुलिस ने आगे बढ़ने से रोका तो कांग्रेस नेता सड़क पर धरने पर बैठ गए. इसके बाद गिरफ्तारियां दी.

Rajasthan Congress Protest
Rajasthan Congress Protest
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 19, 2024, 1:46 PM IST

प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोदी सरकार पर साधा निशाना...

जयपुर. कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के बैंक खाते आयकर विभाग द्वारा फ्रीज करने की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेशभर में विरोध-प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालयों पर स्थित आयकर विभाग के कार्यालयों के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर आक्रोश जताया. जयपुर में कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता पीसीसी वॉर रूम पर इकट्ठा हुए, जहां से केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला.

यहां से कांग्रेस का पैदल मार्च स्टैच्यू सर्किल पहुंचा, जहां पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इसके बाद एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पर चढ़कर प्रदर्शन किया. बैरिकेडिंग पार कर कुछ नेता आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें फिर रोकने का प्रयास किया. इस पर विधायक और पूर्व मंत्री सहित पार्टी कार्यकर्तासड़क पर धरने पर बैठ गए. इसके बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां भी दी.

पढ़ें : सांसद अमि याग्निक का बीजेपी पर हमला, बोलीं- मोदी सरकार के दस साल अन्याय काल के रूप में याद किए जाएंगे

ये प्रमुख चेहरे पहुंचे प्रदर्शन में : जयपुर में हुए प्रदर्शन में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, प्रशांत शर्मा, शिखा मील बराला, अभिमन्यु पूनिया के अलावा प्रदेश महासचिव जसवंत गुर्जर, आरआर तिवाड़ी, अनिल चौपड़ा सहित कई लोग शामिल हुए. हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली प्रदर्शन में नहीं आए.

भाजपा के पास लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट नहीं : पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार फेल हो गई. आप कांग्रेस के नेताओं को इसलिए तोड़कर ले जाना चाहते हैं क्योंकि आपके पास लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट नहीं हैं. जिन मुद्दों पर दस साल पहले चुनाव लड़ा उन पर फेल हो गए. कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के खाते बंद कर दिए. राहुल गांधी की यात्रा को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. देशभर में कांग्रेस के नेताओं को तोड़कर अपनी तरफ ले जाना चाहते हैं. असली भाजपा तो खत्म हो गई है.

छोड़कर जाने वाले नेताओं को भी नसीहत : प्रताप सिंह ने कहा कि अब भाजपा का झूठ, फरेब और धोखा नहीं चलेगा. राजस्थान और केंद्र में जबरदस्त भ्रष्टाचार है. भाजपा हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर वोट लेना चाहती है. जो कांग्रेस का नेता मौके की नजाकत से डर जाता है. लोकतंत्र में विपरीत परिस्थितियां आती हैं, लेकिन हर रात के बाद सुबह होता है. जो रात के अंधेरे से लड़ते हैं, उन्हीं को उजाले नसीब होते हैं. अब भाजपा की दादागिरी नहीं चलेगी. कांग्रेस डरने वाली नहीं है. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या से भी कांग्रेस डरी नहीं. कांग्रेस डरती नहीं लड़ती है और हर बलिदान के लिए तैयार रहती है.

प्रताप सिंह खाचरियावास ने मोदी सरकार पर साधा निशाना...

जयपुर. कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के बैंक खाते आयकर विभाग द्वारा फ्रीज करने की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को प्रदेशभर में विरोध-प्रदर्शन किया. जिला मुख्यालयों पर स्थित आयकर विभाग के कार्यालयों के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर आक्रोश जताया. जयपुर में कांग्रेस नेता, पदाधिकारी और कार्यकर्ता पीसीसी वॉर रूम पर इकट्ठा हुए, जहां से केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च निकाला.

यहां से कांग्रेस का पैदल मार्च स्टैच्यू सर्किल पहुंचा, जहां पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया. इसके बाद एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स पर चढ़कर प्रदर्शन किया. बैरिकेडिंग पार कर कुछ नेता आगे बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें फिर रोकने का प्रयास किया. इस पर विधायक और पूर्व मंत्री सहित पार्टी कार्यकर्तासड़क पर धरने पर बैठ गए. इसके बाद पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारियां भी दी.

पढ़ें : सांसद अमि याग्निक का बीजेपी पर हमला, बोलीं- मोदी सरकार के दस साल अन्याय काल के रूप में याद किए जाएंगे

ये प्रमुख चेहरे पहुंचे प्रदर्शन में : जयपुर में हुए प्रदर्शन में पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, प्रताप सिंह खाचरियावास, विधायक अमीन कागजी, रफीक खान, प्रशांत शर्मा, शिखा मील बराला, अभिमन्यु पूनिया के अलावा प्रदेश महासचिव जसवंत गुर्जर, आरआर तिवाड़ी, अनिल चौपड़ा सहित कई लोग शामिल हुए. हालांकि, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली प्रदर्शन में नहीं आए.

भाजपा के पास लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट नहीं : पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार फेल हो गई. आप कांग्रेस के नेताओं को इसलिए तोड़कर ले जाना चाहते हैं क्योंकि आपके पास लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट नहीं हैं. जिन मुद्दों पर दस साल पहले चुनाव लड़ा उन पर फेल हो गए. कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के खाते बंद कर दिए. राहुल गांधी की यात्रा को रोकने का प्रयास किया जा रहा है. देशभर में कांग्रेस के नेताओं को तोड़कर अपनी तरफ ले जाना चाहते हैं. असली भाजपा तो खत्म हो गई है.

छोड़कर जाने वाले नेताओं को भी नसीहत : प्रताप सिंह ने कहा कि अब भाजपा का झूठ, फरेब और धोखा नहीं चलेगा. राजस्थान और केंद्र में जबरदस्त भ्रष्टाचार है. भाजपा हिंदू-मुसलमान को लड़ाकर वोट लेना चाहती है. जो कांग्रेस का नेता मौके की नजाकत से डर जाता है. लोकतंत्र में विपरीत परिस्थितियां आती हैं, लेकिन हर रात के बाद सुबह होता है. जो रात के अंधेरे से लड़ते हैं, उन्हीं को उजाले नसीब होते हैं. अब भाजपा की दादागिरी नहीं चलेगी. कांग्रेस डरने वाली नहीं है. इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की हत्या से भी कांग्रेस डरी नहीं. कांग्रेस डरती नहीं लड़ती है और हर बलिदान के लिए तैयार रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.