डूंगरपुर. कांग्रेस के डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा समेत 400 कार्यकर्ताओं के खिलाफ कोतवाली थाने में बुधवार को केस दर्ज कर किया गया है. विधायक घोघरा समेत कांग्रेस कार्यकर्ताओ पर राजकार्य में बाधा पहुंचाने, पुलिकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करने समेत कई आरोप लगाए गए हैं. वहीं, विधायक गणेश घोघरा ने इसे लोगों की आवाज को दबाने की कार्रवाई बताया है.
बता दें कि कांग्रेस विधायक गणेश घोघरा समेत सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डूंगरपुर में रैली निकालकर प्रदर्शन किया था. बिजली, पानी, मनरेगा भुगतान समेत कई मांगों को लेकर हुए प्रदर्शन में पूर्व राज्यमंत्री डॉ. शंकर यादव और पूर्व सांसद समेत कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल थे. कलेक्ट्री के सामने प्रदर्शन के दौरान विधायक और उनके समर्थक जबरन कलेक्ट्री में घुसने का प्रयास कर रहे थे.
वहीं, विधायक को रोकने के दौरान पुलिसकर्मियों से जमकर धक्का मुक्की भी हुई थी. इस दौरान एक महिला कांस्टेबल को चोंट भी आई थी. इसे लेकर कोतवाली पुलिस की ओर से विधायक गणेश घोघरा, संजय जोशी समेत अन्य 300 से 400 कार्यकर्ताओं, समर्थको के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने राजकर्य में बाधा पहुंचाने, पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुककी करने जैसी कई धाराओं में मामला दर्ज किया है.
कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि मामले में विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की और मारपीट की धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है. इसके बाद मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.