अलवर: राजगढ़ थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर रविवार को राजगढ़ पुलिस व गोरक्षकों ने संयुक्त कार्रवाई कर 24 गोवंशों से भरा ट्रक पकड़ा. राजगढ़ पुलिस थाने के एएसआई धारासिंह ने बताया कि गश्त के दौरान सूचना मिली कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर पिनान के समीप ट्रक में भरकर गायों को ले जाया जा रहा है.
इस सूचना पर पुलिस टीम दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर पहुंची और गोरक्षकों के सहयोग से गायों से भरे ट्रक का पीछा किया. पुलिस व गोरक्षकों के दल ने गायों से भरे ट्रक को पकड़ लिया. पुलिस से घिरता देख चालक गोवंशों से भरी गाड़ी को एक्सप्रेस वे पर ही छोड़कर फरार हो गए. बाद में पुलिस ने गोवंशों से भरे वाहन को राजगढ़ कस्बे के भौरंगी धाम गोशाला पहुंचाया. पुलिस ने गोतस्करी का मामला दर्ज कर फरार वाहन चालक एवं गोतस्करी की घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है.
पढ़ें: जबरन गोवंश ले जा रहे थे तस्कर, विरोध किया तो गांव के युवकों से की मारपीट - attack of cow smugglers
पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर गोतस्करी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. गोतस्करी की घटना बढ़ने के साथ ही पुलिस भी गोतस्करों के खिलाफ खूब कार्रवाई कर रही है. लेकिन पकड़े जाने पर गोतस्कर मौके का फायदा उठाकर भाग जाते हैं. राजगढ़ पुलिस की ओर से पिछले दिनों दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे पर गोतस्करों के खिलाफ कई बार कार्रवाई की है.
दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से बड़े शहरों से मिली बेहतर कनेक्टिविटी अपराधों में वृद्धि का भी कारण बन रहा है. गोतस्कर दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे का उपयोग गोतस्करी की घटनाओं को अंजाम देने में कर रहे हैं. सर्द रात शुरू होते ही एक्सप्रेस वे पर गोतस्करी की घटनाओं में एकाएक बढ़ोतरी हो जाती है. बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ उठाकर गोतस्कर घटनाओं को अंजाम देने में सफल रहते हैं. वहीं पकड़े जाने पर वाहनों को छोड़कर भाग जाते हैं.