सिरोही. जिले में पुलिस व आबकारी विभाग ने आगामी लोकसभा चुनावों को लेकर अवैध हथकढ़ शराब के उत्पादन व बिक्री पर रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान को लेकर शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस व आबकारी विभाग ने जंगलों व पहाड़ियों में दुर्गम रास्तों से पहुंचकर अवैध हथकढ़ शराब की भट्टियों से वॉश व शराब नष्ट की है.
शुक्रवार को एक दिन में चार थाना क्षेत्रों से करीब 72000 लीटर वॉश व 125 लीटर हथकढ़ शराब को नष्ट किया है. एसपी अनिल कुमार के निर्देश पर कार्रवाई करते हुए आबूरोड रीको थाना पुलिस ने सीआई सीताराम के नेतृत्व में भैंसासिंह में पहाड़ों व जंगलों में अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर 12000 लीटर वॉश नष्ट की. आबूरोड सदर थाना पुलिस ने आम्बावेरी चंडेला के जंगलों व पहाड़ों में सीआई राजीव भादू के नेतृत्व में 12000 लीटर वॉश व 40 लीटर हथकढ़ शराब नष्ट की.
पढ़ें: Excise Department Action: आबकारी विभाग ने 10000 लीटर हथकढ़ शराब किया बरामद, 2000 लीटर वॉश नष्ट
पिण्डवाडा थाना पुलिस ने थानाधिकारी पन्नालाल, डीएसटी प्रभारी अमराराम व आबकारी विभाग के लेखराज गहलोत के नेतृत्व में 38000 लीटर वॉश व 85 लीटर हथकढ़ शराब नष्ट की. वहीं रोहिडा थाना क्षेत्र के जंगलों में 10000 लीटर वॉश को थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह व आबकारी सीआई रविंद्रप्रताप सिंह के नेतृत्व में नष्ट किया गया है. जिलेभर में हुई कार्रवाई के बाद अवैध हथकड़ शराब बनाने वालों में हड़कंप मच गया.
पढ़ें: प्रदेश में अवैध हथकढ़ शराब का बोलबाला, करोड़ों की खेप जब्त...6000 से ज्यादा गिरफ्तार
लाखों की शराब खुर्दबुर्द करने के मामले में तीन गिरफ्तार: बहरोड़ सीटी थाना प्रभारी मुकेश तिवाड़ी ने बताया की बहरोड़ के श्यामपुर गांव में ग्लोब्स स्प्रिट कंपनी से शराब भरकर ट्रक पाली लिए रवाना हुआ था. लेकिन ट्रक डिपो में नहीं पहुंचने पर डिपो प्रबंधन के द्वारा कम्पनी प्रबंधन को फोन के जरिए सूचना दी. ट्रक चालक से संपर्क किया, तो चालक का मोबाइल बंद मिला. जिसके बाद कंपनी प्रबंधन के द्वारा बहरोड़ सीटी थाने में मामला दर्ज कराया.
पढ़ें: पुलिस ने 20 हथकढ़ शराब की भट्टियां तोड़ी, 500 लीटर वाश किया नष्ट...आरोपी फरार
पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी जगदीश पुत्र सोना राम बंजारा, लक्ष्मण पुत्र हंसराज बंजारा और गजेंद्र पुत्र स्वरूप सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी चालक इमरान ने बताया कि उसके मन में खोट आ गया और उसने अपने भाई अमीर को फोन कर शराब का ट्रक बेचने का प्लान बनाया. जिस पर पकड़े गए तीनों आरोपियों को शराब की पेटी बेच दी. पुलिस ने 634 पेटी शराब बरामद कर ली है. साथ ही आरोपियों को कोर्ट ने पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. पुलिस ने ट्रक सहित माल को बेचने में उपयोग ली गई कार को जब्त कर मौके से 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि बरामद की है.