ETV Bharat / state

गौ तस्करी के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई, तीन गौ तस्कर गिरफ्तार - 3 cow smugglers arrested

अलवर में पुलिस ने गौ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस दौरान एक गाड़ी, हथियार और 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई. मामले में तीन गौ तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं.

3 cow smugglers arrested
तीन गौ तस्कर गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 4:10 PM IST

अलवर. जिले की भिवाड़ी पुलिस ने गोतस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक गाड़ी भी जब्त की है. पुलिस ने मौके से एक गाड़ी, हथियार और 20 लीटर कच्ची शराब जब्त की है.

खुशखेड़ा थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस को फोन के जरिए सूचना मिली की टपूकड़ा क्षेत्र में गायों की तस्करी कर हरियाणा की ओर ले जा रहे हैं. जिस पर मय जाप्ते मौके पर पहुंचे. सामने से एक टाटा 407 गाड़ी को रूकवाने के प्रयास किया, तो चालक ने गाड़ी को तेज गति से भगा दिया. पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया, तो चालक घबरा गया. जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी आगे दीवार से जा टकराई. हादसे के वक्त गाड़ी में तीन लोग सवार थे. जिसमें आरिफ पुत्र अतरु, शरीफ पुत्र अब्दुल और गफ्फार पुत्र गब्दू को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: रात के अंधेरे में गलियों में घूमने वाली गायों को पकड़ करते तस्करी, दो गौ तस्कर गिरफ्तार

मौके से एक टाटा 407, बारा बौर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस और 20 लीटर कच्ची शराब पाई गई. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि हरियाणा के मेवात में गायों को तस्करी कर बीफ मंडी लगाकर गौ मांस बेचा जाता है. जिसको लेकर पुलिस ने किशनगढ़ बास में बीफ की मंडी लगने का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की थी. साथ ही मामले में दो दर्जन के करीब आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन तस्कर पुलिस कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधर रहे हैं और वो लगातार गौ तस्करी कर रहे हैं.

अलवर. जिले की भिवाड़ी पुलिस ने गोतस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक गाड़ी भी जब्त की है. पुलिस ने मौके से एक गाड़ी, हथियार और 20 लीटर कच्ची शराब जब्त की है.

खुशखेड़ा थाना प्रभारी वीरेंद्र यादव ने बताया कि पुलिस को फोन के जरिए सूचना मिली की टपूकड़ा क्षेत्र में गायों की तस्करी कर हरियाणा की ओर ले जा रहे हैं. जिस पर मय जाप्ते मौके पर पहुंचे. सामने से एक टाटा 407 गाड़ी को रूकवाने के प्रयास किया, तो चालक ने गाड़ी को तेज गति से भगा दिया. पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया, तो चालक घबरा गया. जिससे गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी आगे दीवार से जा टकराई. हादसे के वक्त गाड़ी में तीन लोग सवार थे. जिसमें आरिफ पुत्र अतरु, शरीफ पुत्र अब्दुल और गफ्फार पुत्र गब्दू को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें: रात के अंधेरे में गलियों में घूमने वाली गायों को पकड़ करते तस्करी, दो गौ तस्कर गिरफ्तार

मौके से एक टाटा 407, बारा बौर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस और 20 लीटर कच्ची शराब पाई गई. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आपको बता दें कि हरियाणा के मेवात में गायों को तस्करी कर बीफ मंडी लगाकर गौ मांस बेचा जाता है. जिसको लेकर पुलिस ने किशनगढ़ बास में बीफ की मंडी लगने का वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की थी. साथ ही मामले में दो दर्जन के करीब आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लेकिन तस्कर पुलिस कार्रवाई के बाद भी नहीं सुधर रहे हैं और वो लगातार गौ तस्करी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.