रामनगर(उत्तराखंड): कल्कि धाम पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के बेटे सार्थक का विवाह समारोह नैनीताल जिले के कॉर्बेट नेशनल पार्क से सटे सांवल्दे गांव में स्थित एक रिजॉर्ट में चल रहा है. विवाह समारोह बहुत ही सादगी से आयोजित किया जा रहा है. जिसमें लाल बहादुर शास्त्री के पौत्र के अलावा कई सांसद, विधायक, पूर्व जज आदि शामिल हुए हैं. वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आचार्य प्रमोद कृष्णम को चिट्ठी भेजकर बेटे के विवाह की शुभकामनाएं दी है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'वेड इन इंडिया' और 'वेडिंग इन उत्तराखंड' का सपना सार्थक होता दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड के अलग-अलग डेस्टिनेशन में देश के बड़े-बड़े उद्योगपति, व्यापारियों के अलावा नेताओं और बड़े कारोबारियों के विवाह हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज उत्तराखंड के नैनीताल जिले के विश्व प्रसिद्ध कॉर्बेट नेशनल पार्क से लगे रामनगर में कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम के बेटे सार्थक का विवाह चल रहा है.
-
हार्दिक “आभार”
— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) April 18, 2024
एवं “साधुवाद” मा.प्रधानमंत्री जी.🙏 pic.twitter.com/aqGW1IA6af
आचार्य प्रमोद कृष्णम के बेटे सार्थक का विवाह शुभि के साथ हो रहा है. भले ही आचार्य प्रमोद कृष्णम बड़े शख्सियत में गिने जाते हों, लेकिन के बेटे के शादी बेहद सादगी हो रही है. खुद पीएम मोदी ने बेटे सार्थक शादी के लिए आचार्य प्रमोद कृष्णम को बधाई दी है. पीएम मोदी ने अपने शुभकामना संदेश में लिखा है कि 'चि. सार्थक एवं आयु. शुभि के विवाह की अनेक बधाई. परिवार की खुशी में शामिल करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. यह शुभ अवसर नव दंपति के जीवन और दोनों परिवारों के बीचे ढेरों खुशियां लाए...'
ये भी पढ़ें-
- उत्तराखंड वेडिंग डेस्टिनेशन में निवेश के लिए आगे आए निवेशक, खूबसूरत वादियों में शादियां होंगी यादगार
- 'Wedding in Uttarakhand' पहल का असर, उत्तराखंड में शादी को लेकर बढ़ा क्रेज, बुकिंग के लिए मची होड़
- त्रियुगीनारायण के बाद ओंकारेश्वर भी बना वेडिंग डेस्टिनेशन, दिल्ली के जोड़े ने लिए सात फेरे
- 'वामपंथ के मार्ग पर जा रही कांग्रेस, राम से करती है नफरत', प्रमोद कृष्णम ने फेंके बयानों के बाउंसर