नई दिल्ली: महाराष्ट्र में मिली भाजपा की प्रचंड जीत को आचार्य प्रमोद कृष्ण ने भारत और सनातन की जीत बताया है. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा लोकसभा चुनाव के बाद जो लोग यह मान रहे थे कि मोदी का जादू खत्म या कम हो गया है. उन्हें अब यह कहना चाहिए कि मोदी का जादू बरकरार है. महाराष्ट्र हरियाणा की धरती ने यह मैसेज दे दिया है कि ये हिंदुस्तान है. पाकिस्तान के गीत गाने वालों का समर्थन नहीं किया जा सकता. पूरा विपक्ष इस बात को जितना जल्दी समझ ले उतना अच्छा है.
उन्होंने कहा कि भारत की जनता अच्छी तरह समझ चुकी है कि विपक्षी पार्टियों का इंडिया गठबंधन के नाम से जो गठबंधन बना है, देश और सनातन के खिलाफ है. देश की जनता देश और सनातन के खिलाफ नहीं है. महाराष्ट्र की जीत सनातन और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जीत है. महाराष्ट्र में भाजपा को मिला प्रचंड बहुमत भारत की जीत है.
वहीं, संभल में पुलिस पर हुए पथराव को लेकर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा लोकतंत्र में किसी भी तरह के फेनेटिसिजम का समर्थन नहीं किया जा सकता. लेकिन अफसोस की बात है समाजवादी पार्टी, कांग्रेस, AIMIM समेत देश की कई राजनीतिक पार्टियां फेनेटिसिजम का समर्थन करती हैं. किसी भी तरह का फेनेटिसिजम सेपरेटिज्म को जन्म देता है. जोगी टेररिज्म में तब्दील हो जाता है. प्रमोद कृष्णम ने संभल के हालातों को लेकर सभी से शांति बनाए रखने की अपील की है. देश में न्यायपालिका है कोर्ट जो आदेश देता है उसका पालन किया जाना चाहिए.
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा योगी आदित्यनाथ की सरकार उपद्रवियों से अच्छी तरह से निपटना जानती है. उन्होंने संभल के हालातों पर समाजवादी पार्टी का हाथ बताया है. समाजवादी पार्टी के कुछ नेता उपद्रवियों को उकसा रहे हैं. प्रदेश के मुख्यमंत्री से मेरी मांग है कि इस तरह के साजिशकर्ताओं का पर्दाफाश होना चाहिए. उपद्रव करने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
ये भी पढे़ं :