नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में कोचिंग संचालिका के व्हाट्सएप पर उसकी आपत्तिजनक फोटो भेजने का मामला सामने आया है. आरोपियों द्वारा संचालिका को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपए मांगे जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया है. पकड़े गए आरोपियों ने सबसे पहले पीड़िता का लैपटॉप चोरी किया और उसमें मौजूद तस्वीरों को हासिल किया.
मामला गाजियाबाद के शालीमार गार्डन इलाके का है. मार्च में पुलिस को कोचिंग सेंटर की संचालिका ने शिकायत दी थी. शिकायत में कहा गया था कि उनके व्हाट्सएप पर कोई उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें भेज रहा है. इसके एवज में 20 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं. फोटो वायरल करने की धमकी दी जा रही है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. इस बीच सामने आया कि नवंबर 2023 में उनका एक लैपटॉप चोरी हो गया था. वह लैपटॉप कोचिंग सेंटर से ही चोरी हुआ था. उसमें ही वह तस्वीर मौजूद थी. ऐसे में यह साफ हुआ कि जिसने वह लैपटॉप चोरी किया है उसके पास ही वह तस्वीर भी है.
पुलिस ने लैपटॉप का आईपी एड्रेस ट्रैक करके मामले में दो आरोपियों को पकड़ा. इनमें से एक आरोपी अंकित है, जो पूर्व में पीड़िता के कोचिंग सेंटर में ही काम करता था. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी हुई है कि क्या यह लैपटॉप फोटो हासिल करने की मंशा से चोरी किया गया था या फिर बाद में अंकित को उन तस्वीरों के बारे में पता चला.