ETV Bharat / state

साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, बीस माह से चल रहा था फरार - CYBER FRAUD IN BHILWARA

सवाईमाधोपुर जिले की बौंली थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है.

cyber fraud  in Bhilwara
साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार (ETV Bharat Bhilwara)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2024, 5:03 PM IST

सवाईमाधोपुरः जिले की बौंली थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बीस माह से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में इसके खातों से करोड़ों के ट्रांजेक्शन की पुष्टि हुई है. बौंली थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने बताया कि 8 अप्रैल 2022 को सब इंस्पेक्टर धर्मपाल ने बौंली थाने में ऑनलाइन ठगी को लेकर एक मामला दर्ज करवाया था. इसे लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महेंद्र के खाते से 96 लाख से अधिक के लेनदेन की पुष्टि हुई थी.

एक आरोपी पहले गिरफ्तारः उन्होंने बताया कि मामले में एक और नामजद आरोपी राजेंद्र पुत्र हरिमोहन मीणा निवासी पीपलवाड़ा फरार चल रहा था. उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. बौंली थाना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के पीपलवाड़ा गांव में कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेंद्र मीणा को गिरफ्तार कर लिया. जांच में आरोपी राजेंद्र के खाते में भी एक करोड़ से अधिक के लेनदेन की पुष्टि हुई है.

पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार. (ETV Bharat Bhilwara)

पढेंः साइबर ठगी के मामले में अलवर जिले से तीन आरोपी गिरफ्तार

टेलीग्राम के माध्यम से करते थे ठगीः दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आरोपी सोशल मीडिया पर चैनल बनाकर लोगों को टिप्स देकर ऑनलाइन ठगी करते थे. बौंली थाना पुलिस ट्रांजेक्शन राशि की जांच साइबर टीम की ओर से की जा रही है. पुलिस के मुताबिक अनुसंधान के बाद ही ठगी की राशि का खुलासा हो सकेगा. बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

सवाईमाधोपुरः जिले की बौंली थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बीस माह से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में इसके खातों से करोड़ों के ट्रांजेक्शन की पुष्टि हुई है. बौंली थानाधिकारी राधारमण गुप्ता ने बताया कि 8 अप्रैल 2022 को सब इंस्पेक्टर धर्मपाल ने बौंली थाने में ऑनलाइन ठगी को लेकर एक मामला दर्ज करवाया था. इसे लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी महेंद्र को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी महेंद्र के खाते से 96 लाख से अधिक के लेनदेन की पुष्टि हुई थी.

एक आरोपी पहले गिरफ्तारः उन्होंने बताया कि मामले में एक और नामजद आरोपी राजेंद्र पुत्र हरिमोहन मीणा निवासी पीपलवाड़ा फरार चल रहा था. उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था. बौंली थाना पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस ने थाना क्षेत्र के पीपलवाड़ा गांव में कार्रवाई करते हुए आरोपी राजेंद्र मीणा को गिरफ्तार कर लिया. जांच में आरोपी राजेंद्र के खाते में भी एक करोड़ से अधिक के लेनदेन की पुष्टि हुई है.

पुलिस ने साइबर ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार. (ETV Bharat Bhilwara)

पढेंः साइबर ठगी के मामले में अलवर जिले से तीन आरोपी गिरफ्तार

टेलीग्राम के माध्यम से करते थे ठगीः दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक दोनों आरोपी सोशल मीडिया पर चैनल बनाकर लोगों को टिप्स देकर ऑनलाइन ठगी करते थे. बौंली थाना पुलिस ट्रांजेक्शन राशि की जांच साइबर टीम की ओर से की जा रही है. पुलिस के मुताबिक अनुसंधान के बाद ही ठगी की राशि का खुलासा हो सकेगा. बहरहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.