ETV Bharat / state

वाह रे शिमला पुलिस!, हवालात की खिड़की की ग्रिल काटकर आरोपी हो गया फरार, किसी को भनक तक नहीं लगी - Shimla Accused Escaped from lock up - SHIMLA ACCUSED ESCAPED FROM LOCK UP

Accused Chitta Smuggler absconded from Shimla Police custody: नशा तस्करी मामले में पुलिस रिमांड में हवालात में बंद आरोपी हवालात का ग्रिल काटकर फरार हो गया. जिसके बाद पुलिस महकमा में हड़कप मच गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. पढ़िए पूरी खबर...

शिमला में हवालात से आरोपी हुआ फरार
शिमला में हवालात से आरोपी हुआ फरार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 16, 2024, 7:12 AM IST

Updated : Jul 16, 2024, 7:17 AM IST

शिमला: नशे के खिलाफ कार्रवाई के तहत शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी मामले में एक आरोपी को हवालात में रखा था, लेकिन यह आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. हैरत वाली बात यह है कि आरोपी हवालात की ग्रिल काटकर भाग गया और पुलिस कर्मी को इस बात की भनक तक नहीं लगी. आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार हो जाने के बाद ढली पुलिस स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.

जिसके बाद पुलिस नाकाबंदी करके फरार आरोपी को तलाशने में जुटी है. वहीं, लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर गाज गिरना तय है. फरार हुए आरोपी की पहचान आकाश माथुर (23) के रूप में हुई है. वह दिल्ली का मूल निवासी है. बीते 9 जुलाई को ढली के भट्टाकुफर में पुलिस ने उसे 14.61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया था.

मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया था. आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहा था. आरोपी को ढली थाने में हिरासत में रखा गया था. आरोपी थाने में लगी खिड़की की ग्रिल तोड़कर रविवार रात करीब 12 बजे फरार हो गया. आरोपी को पकड़ने के लिए शिमला पुलिस की चार टीमें गठित की गई है. जगह-जगह पर नाकेबंदी की गई है. इसके अलावा शहर एवं अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी आरोपी को ढूंढा जा रहा है. ताकि आरोपी को फिर से हिरासत में लिया जा सके.

फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं. पुलिस थाने के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. आरोपी के शिमला से बाहर भागने की आशंका से शहर के नए और पुराने बस अड्डों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. लेकिन आरोपी का अब तक सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी अनुसार इस मामले में घटना के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है. आरोपी ने हवालात की ग्रिल तोड़ दी और पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई. शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

शिमला: नशे के खिलाफ कार्रवाई के तहत शिमला पुलिस ने चिट्टा तस्करी मामले में एक आरोपी को हवालात में रखा था, लेकिन यह आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. हैरत वाली बात यह है कि आरोपी हवालात की ग्रिल काटकर भाग गया और पुलिस कर्मी को इस बात की भनक तक नहीं लगी. आरोपी के पुलिस हिरासत से फरार हो जाने के बाद ढली पुलिस स्टेशन में अफरा-तफरी मच गई. आनन-फानन में घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई.

जिसके बाद पुलिस नाकाबंदी करके फरार आरोपी को तलाशने में जुटी है. वहीं, लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मियों पर गाज गिरना तय है. फरार हुए आरोपी की पहचान आकाश माथुर (23) के रूप में हुई है. वह दिल्ली का मूल निवासी है. बीते 9 जुलाई को ढली के भट्टाकुफर में पुलिस ने उसे 14.61 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया था.

मामले में पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया था. आरोपी पुलिस रिमांड पर चल रहा था. आरोपी को ढली थाने में हिरासत में रखा गया था. आरोपी थाने में लगी खिड़की की ग्रिल तोड़कर रविवार रात करीब 12 बजे फरार हो गया. आरोपी को पकड़ने के लिए शिमला पुलिस की चार टीमें गठित की गई है. जगह-जगह पर नाकेबंदी की गई है. इसके अलावा शहर एवं अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी आरोपी को ढूंढा जा रहा है. ताकि आरोपी को फिर से हिरासत में लिया जा सके.

फरार अभियुक्त को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें छापेमारी कर रही हैं. पुलिस थाने के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है. आरोपी के शिमला से बाहर भागने की आशंका से शहर के नए और पुराने बस अड्डों में पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. लेकिन आरोपी का अब तक सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी अनुसार इस मामले में घटना के समय ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई है. आरोपी ने हवालात की ग्रिल तोड़ दी और पुलिस कर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लग पाई. शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में युवक ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Jul 16, 2024, 7:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.