बाड़मेर. डॉलर को रुपए में बदलवाने का झांसा देकर जोधपुर निवासी व्यापारी के साथ लूट के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में सभी चारों आरोपी पकड़े जा चुके हैं. उनसे 24 लाख रुपए बरामद भी कर लिए गए हैं.
जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी राजबेरा निवासी उगराराम जाट है. उस पर गत 02 मार्च को उतरलाई के पास जोधपुर निवासी व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना में शामिल होने का आरोप है. वह अब तक फरार चल रहा था. पुलिस ने उसके कब्जे से लूट की 8 लाख रुपए की राशि भी बरामद की है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. लूट के इस मामले में मास्टरमाइंड सहित तीन आरोपियों को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है.
पढ़ें: बंदूक के दम पर बदमाशों ने धर्म कांटे से की लूट, 3.48 लाख रुपए लेकर फरार
यह थी घटना: जोधपुर निवासी व्यापारी सुरेश बारासा ने ग्रामीण थाने में रिपोर्ट देकर बताया था कि गत 1 मार्च को उसके पास विदेशी नम्बर से फोन आया था कि उसके पास अमेरिकी डॉलर है, जिन्हें भारतीय रुपए में बदलवाना है. इस पर वह 02 मार्च को जोधपुर में अपनी कार से बाड़मेर के उतरलाई पहुंचा. यहां तीन युवक एक कार में मिले. वहीं एक अन्य युवक उसके साथ कार में सवार होकर डॉलर एक्सचेंज का बोलकर बांदरा जाने वाली सड़क पर सुनसान जगह पर ले गया और 24.50 लाख रुपए लूटकर ले गए.
अब तक 24 लाख रुपए बरामद: रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की. घटना के 19 दिन बाद पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर 16 लाख रुपए बरामद किए थे. इस मामले में एक आरोपी फरार चल रहा था जो कि अब पुलिस के हफ्ते चढ़ा है. पुलिस ने अब तक इस मामले में मुख्य आरोपी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 लाख रुपए बरामद कर लिए हैं.