ETV Bharat / state

किशनगंज सफाईकर्मी हत्याकांड मामले में मुख्य आरोपी चंदन गिरफ्तार, पुलिस ने अररिया से दबोचा - Kishanganj Murder Case

Accused Arrested In Kishanganj: किशनगंज में सफाई कर्मी हत्याकांड मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अररिया के एक गांव से मुख्य आरोपी चंदन को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि एक सफाई कर्मी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2024, 5:10 PM IST

किशनगंज: बिहार में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. इसी क्रम में किशनगंज जिले में 5 दिन पहले हुए सफाई कर्मी हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अररिया पहुंचकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को सदर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन अररिया जिले के सिकटी थाना क्षेत्र के काशत गांव स्थित अपने ससुराल में छिपा हुआ है. जिसके बाद सदर पुलिस ने अररिया पुलिस से संपर्क साधकर आरोपी के ससुराल में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सदर थाने की पुलिस रविवार देर शाम तक गिरफ्तार चंदन को अररिया से किशनगंज लाने की तैयारी में जुटी है.

5 दिनों की मशक्कत के बाद गिरफ्तार: इधर, गिरफ्तार चंदन से पूछताछ के बाद सफाई कर्मी राजकुमार हत्याकांड मामले में पूछताछ की जा रही है. बता दें कि बीते बुधवार की शाम चंदन और राजकुमार के बीच अनबन हो गई थी, जिसके बाद चंदन ने राजकुमार को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. फिर मौके से फरार हो गया था. ऐसे में आखिरकार पुलिस की 5 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

"हमें सूचना मिली थी कि आरोपी चंदन अररिया स्थित अपने ससुराल में छिपा हुआ है. इसके बाद हमारी टीम ने अररिया पुलिस की मदद से छापेमारी कर चंदन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब उसे किशनगंज लाया जा रहा है. पूछताछ के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा." - गौतम कुमार, एसडीपीओ

दोनों एक साथ रहते थे: बता दें बुधवार की देर शहर के मिलनपल्ली राधाकृष्णन मंदिर स्थित किराए के मकान में सफाई कर्मी राजकुमार मल्लीक का उसके ही सहकर्मी चंदन ने हत्या कर दिया था और मौके से फरार हो गया था. मुख्य आरोपी चंदन मल्लीक, महेंद्र मल्लिक का बेटा है जो अररिया के सारैगांव थाना निवासी है. वह किशनगंज नगर परिषद के सफाई कर्मी के रूप में काम करता था और मिलनपल्ली में एक किराए के मकान पर सहकर्मी राजकुमार के साथ रहता था.

इसे भी पढ़े- किशनगंज: पत्नी ने ही रची थी पति की हत्या की साजिश, प्रेमी के साथ गिरफ्तार

किशनगंज: बिहार में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रही है. इसी क्रम में किशनगंज जिले में 5 दिन पहले हुए सफाई कर्मी हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने अररिया पहुंचकर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को सदर थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन अररिया जिले के सिकटी थाना क्षेत्र के काशत गांव स्थित अपने ससुराल में छिपा हुआ है. जिसके बाद सदर पुलिस ने अररिया पुलिस से संपर्क साधकर आरोपी के ससुराल में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल सदर थाने की पुलिस रविवार देर शाम तक गिरफ्तार चंदन को अररिया से किशनगंज लाने की तैयारी में जुटी है.

5 दिनों की मशक्कत के बाद गिरफ्तार: इधर, गिरफ्तार चंदन से पूछताछ के बाद सफाई कर्मी राजकुमार हत्याकांड मामले में पूछताछ की जा रही है. बता दें कि बीते बुधवार की शाम चंदन और राजकुमार के बीच अनबन हो गई थी, जिसके बाद चंदन ने राजकुमार को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. फिर मौके से फरार हो गया था. ऐसे में आखिरकार पुलिस की 5 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद हत्याकांड के मुख्य आरोपी चंदन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

"हमें सूचना मिली थी कि आरोपी चंदन अररिया स्थित अपने ससुराल में छिपा हुआ है. इसके बाद हमारी टीम ने अररिया पुलिस की मदद से छापेमारी कर चंदन को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, अब उसे किशनगंज लाया जा रहा है. पूछताछ के बाद ही घटना का खुलासा हो पाएगा." - गौतम कुमार, एसडीपीओ

दोनों एक साथ रहते थे: बता दें बुधवार की देर शहर के मिलनपल्ली राधाकृष्णन मंदिर स्थित किराए के मकान में सफाई कर्मी राजकुमार मल्लीक का उसके ही सहकर्मी चंदन ने हत्या कर दिया था और मौके से फरार हो गया था. मुख्य आरोपी चंदन मल्लीक, महेंद्र मल्लिक का बेटा है जो अररिया के सारैगांव थाना निवासी है. वह किशनगंज नगर परिषद के सफाई कर्मी के रूप में काम करता था और मिलनपल्ली में एक किराए के मकान पर सहकर्मी राजकुमार के साथ रहता था.

इसे भी पढ़े- किशनगंज: पत्नी ने ही रची थी पति की हत्या की साजिश, प्रेमी के साथ गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.