ETV Bharat / state

चलती कार में गैंग रेप के 2 आरोपी गिरफ्तार, सहरसा में हुई थी वारदात, सबूत मिटाने की कोशिश - Saharsa Gang Rape

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2024, 1:11 PM IST

Saharsa Gang Rape: सहरसा में नाबालिग के साथ चलती कार में सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. एसडीपीओ आलोक कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इससे पहले ही कार के ड्राइवर को गिरफ्तार किया जा चुका है.

Saharsa Gang Rap
सहरसा में सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार (ETV Bharat)

सहरसा: बिहार के सहरसा में 14 वर्षीय लड़की के साथ 14 सितंबर को सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. घटना के बाद से सहरसा पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी को धर दबोचा है. सहरसा पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. मामले में अबतक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

सहरसा में सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार: प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह में अजित कुमार जो ड्राइवर था, उसकी गिरफ्तारी कर ली गयी थी. नामजद दो अभियुक्तों में से एक अभियुक्त अंकुश कुमार की देर शाम गिरफ्तारी की गई है. शेष एक और अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

"मुख्य आरोपी दोनों नामजद अभियुक्त अंकुश कुमार और बिट्टू कुमार हैं. गाड़ी अंकुश कुमार के मां के नाम से है. इनलोगों ने गाड़ी का साक्ष्य छुपाने का भी प्रयास किया और गाड़ी के अंदर की साफ सफाई कर दी गई थी. हमारी FSL की टीम के द्वारा जांच भी गयी है. शेष अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी भी जल्द ही सुनिश्चित करा ली जाएगी."- आलोक कुमार, एसडीपीओ

चलती कार में गैंगरेप: नाबालिग पीड़िता (14 वर्ष) सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. घटना के बाद नाबालिग लड़की ने बताया कि 14 सितंबर को वह बकरी चराकर घर लौट रही थी, उसी दौरान एक कार में सवार दो लड़के उसके पास पहुंचे. लड़की को गाड़ी में बैठने के लिए कहने लगे और मना करने पर उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया. दोनों लड़कों के अलावा एक व्यक्ति गाड़ी चला रहा था. जब लड़की चिल्लाने लगी तो उन लोगों ने जोर-जोर से गाना बजा दिया, ताकि पीड़िता की आवाज किसी को सुनाई ना दे. सामूहिक दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने लड़की को कार से बाहर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.

सहरसा: बिहार के सहरसा में 14 वर्षीय लड़की के साथ 14 सितंबर को सामूहिक दुष्कर्म किया गया था. घटना के बाद से सहरसा पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी को धर दबोचा है. सहरसा पुलिस ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी है. मामले में अबतक दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

सहरसा में सामूहिक दुष्कर्म मामले में दो गिरफ्तार: प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मंगलवार की सुबह में अजित कुमार जो ड्राइवर था, उसकी गिरफ्तारी कर ली गयी थी. नामजद दो अभियुक्तों में से एक अभियुक्त अंकुश कुमार की देर शाम गिरफ्तारी की गई है. शेष एक और अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

"मुख्य आरोपी दोनों नामजद अभियुक्त अंकुश कुमार और बिट्टू कुमार हैं. गाड़ी अंकुश कुमार के मां के नाम से है. इनलोगों ने गाड़ी का साक्ष्य छुपाने का भी प्रयास किया और गाड़ी के अंदर की साफ सफाई कर दी गई थी. हमारी FSL की टीम के द्वारा जांच भी गयी है. शेष अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी भी जल्द ही सुनिश्चित करा ली जाएगी."- आलोक कुमार, एसडीपीओ

चलती कार में गैंगरेप: नाबालिग पीड़िता (14 वर्ष) सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. घटना के बाद नाबालिग लड़की ने बताया कि 14 सितंबर को वह बकरी चराकर घर लौट रही थी, उसी दौरान एक कार में सवार दो लड़के उसके पास पहुंचे. लड़की को गाड़ी में बैठने के लिए कहने लगे और मना करने पर उसे जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया. दोनों लड़कों के अलावा एक व्यक्ति गाड़ी चला रहा था. जब लड़की चिल्लाने लगी तो उन लोगों ने जोर-जोर से गाना बजा दिया, ताकि पीड़िता की आवाज किसी को सुनाई ना दे. सामूहिक दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने लड़की को कार से बाहर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए.

भी पढ़ें:

बिहार में चलती कार में नाबालिग से गैंगरेप, चीखने पर तेज कर देते म्यूजिक की आवाज - Saharsa Gang Rape

सहरसा में पड़ोसी निकला हैवान, नाबालिग को डरा-धमकाकर 15 दिनों तक करता रहा दुष्कर्म

Bihar Crime News: पति ने छोड़ दिया था, छोटी बहन के भैंसुर ने साथी के मिलकर किया दुष्कर्म, मारी गोली

सहरसाः युवती से दुष्कर्म करने की कोशिश में युवक गिरफ्तार, 24 घंटे के अंदर पुलिस ने दबोचा

सहरसा में मानवता शर्मसार: 3 साल की मासूम से दुष्कर्म, पंचायत में इज्जत की कीमत 51 हजार!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.