लखनऊ: राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर इलाके में रहने वाले बुजुर्ग की शनिवार की रात दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस को कामयाबी मिली है. 92 वर्षीय बुजुर्ग प्रेम नारायण अग्रवाल की हत्या कर लूट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी आकाश वाल्मीकि कुछ समय पहले प्रेम नारायण के घर नौकर के रूप में काम करता था. लूट के इरादे से वह घर में दाखिल हुआ था. विरोध करने पर उसने बुजुर्ग की हत्या कर दी थी.
इंस्पेक्टर विकास राय ने अपनी टीम के साथ मिलकर 24 घंटे में वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटे गए जेवरात और एक लाख नकद बरामद किए हैं. पुलिस को यह कामयाबी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मिली. आरोपी आकाश ने लूट के सामान को अपने घर में रखी वॉशिंग मशीन में छुपाकर रखा था.
इसे भी पढ़े-अलीगढ़ में ट्यूशन पढ़ाने गए किशोर की गला काटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार - Aligarh Murder
इंस्पेक्टर विकास राय ने बताया कि शनिवार को आरोपी लूट के इरादे से घर में दाखिल हुआ था. बुजुर्ग ने जब विरोध किया तो आरोपी ने बुजुर्ग की हत्या कर दी. उसके बाद आरोपी ने घर में लूटपाट की. शनिवार करीब 5 बजे जब कामवाली घर आई तब इस घटना की लोगों को जानकारी हुई. इसके बाद स्थानीय लोगों से पुलिस को सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. पुलिस ने घर के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज के आधार पर आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली. मृतक प्रेम नारायण अग्रवाल जल निगम में रिटायर्ड सीनियर अकाउंटेट थे. आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े-प्रयागराज में मोबाइल छीनने के विवाद में युवक की हत्या, आरोपी की तलाश जुटी पुलिस - Crime News