ETV Bharat / state

राजस्थान में आज यहां होगी बारिश, जानिए 10 जनवरी तक मौसम का पूर्वानुमान - WEATHER IN RAJASTHAN

मौसम विभाग के अनुसार 6 जनवरी को बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा की संभावना है, जबकि बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा.

Weather In Rajasthan
राजस्थान मौसम (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 3:54 PM IST

Updated : Jan 5, 2025, 6:27 AM IST

जयपुर: मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पांच जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इससे बीकानेर संभाग में बारिश होगी. मौसम विभाग की मानें तो बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में रविवार को बारिश हो सकती है.

उसके बाद 9 तारीख तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. 10 जनवरी से मौसम में फिर बदलाव आएगा. इसके असर से भरतपुर, कोटा, जयपुर और उदयपुर संभाग के साथ-साथ बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश के 24 शहरों में शुक्रवार को रात का तापमान 10 डिग्री से कम देखने को मिला. सबसे कम न्यूनतम तापमान वनस्थली में 5.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा अधिकतर शहरों में दिन का पारा 21 डिग्री से अधिक पहुंच गया, संगरिया में सबसे कम 17 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.

पढ़ें: भरतपुर में घने कोहरे का कहर, कम विजिबिलिटी ने थामी रफ्तार

प्रदेश में अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस रहा. आगामी 3 दिनों में न्यूनतम तापमानों में धीरे-धीरे 23 डिग्री सेल्सियस तक की वृ‌द्धि होने की संभावना है. इसके बाद पारे में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट की संभावना है. सोमवार को राजस्थान के अलवर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं. बता दें कि विगत दिनों प्रदेश में बादल छाए रहे थे. कुछ इलाकों में मावठ भी हुई थी.

जयपुर: मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार पांच जनवरी को एक पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा. इससे बीकानेर संभाग में बारिश होगी. मौसम विभाग की मानें तो बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में रविवार को बारिश हो सकती है.

उसके बाद 9 तारीख तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. 10 जनवरी से मौसम में फिर बदलाव आएगा. इसके असर से भरतपुर, कोटा, जयपुर और उदयपुर संभाग के साथ-साथ बीकानेर संभाग के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. प्रदेश के 24 शहरों में शुक्रवार को रात का तापमान 10 डिग्री से कम देखने को मिला. सबसे कम न्यूनतम तापमान वनस्थली में 5.8 डिग्री दर्ज किया गया. इसके अलावा अधिकतर शहरों में दिन का पारा 21 डिग्री से अधिक पहुंच गया, संगरिया में सबसे कम 17 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज हुआ.

पढ़ें: भरतपुर में घने कोहरे का कहर, कम विजिबिलिटी ने थामी रफ्तार

प्रदेश में अधिकतम तापमान डूंगरपुर में 32.3 डिग्री सेल्सियस रहा. आगामी 3 दिनों में न्यूनतम तापमानों में धीरे-धीरे 23 डिग्री सेल्सियस तक की वृ‌द्धि होने की संभावना है. इसके बाद पारे में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट की संभावना है. सोमवार को राजस्थान के अलवर, झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घना कोहरा छाया रहने के आसार हैं. बता दें कि विगत दिनों प्रदेश में बादल छाए रहे थे. कुछ इलाकों में मावठ भी हुई थी.

Last Updated : Jan 5, 2025, 6:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.