ETV Bharat / state

पंजाब सड़क हादसे में बिहार के कई मजदूर घायल, बस पहले ट्रांसफार्मर से और फिर ट्रक से टकराई - Bus Accident In Panjab

Bus Accident In Panjab: पंजाब में सड़क हादसे में बिहार और यूपी के कई मजदूर घायल हो गए हैं. जानकारी के अनुसार सभी लोग धान रोपने के लिए पंजाब जा रहे थे इसी दौरान हादसा हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

पंजाब में सड़क हादसा
पंजाब में सड़क हादसा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 14, 2024, 8:20 AM IST

पंजाब सड़क हादसे में बिहार के कई मजदूर घायल (ETV Bharat)

खन्ना/लुधियाना/पटना: पंजाब के खन्ना में नेशनल हाईवे पर आधी रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां बिहार और यूपी के मजदूरों को लेकर आ रही बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बस करीब 150 मीटर दूर जाकर बिजली ट्रांसफार्मर से टकरा गई. हादसे में 25 से 30 मजदूर घायल हो गये. घायलों में कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. उसे सिविल अस्पताल खन्ना में दाखिल करवाया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर फट गया जिसके कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक बस से टकरा गया.

पंजाब में सड़क हादसाः जानकारी के मुताबिक बिहार और यूपी के करीब 65 मजदूर बस में सवार होकर पंजाब में धान रोपने के लिए आ रहे थे. आधी लेबर को खन्ना में उतरना पड़ा. रात करीब 12.30 बजे बस नेशनल हाईवे पर गुरु अमरदास मार्केट के सामने कट पर रुकी. कुछ मजदूर नीचे उतरे ही थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. मजदूर चिल्ला उठे. बस करीब 150 मीटर दूर ट्रांसफार्मर से टकराई तो जोरदार धमाका हुआ.

निजी एंबुलेंस लेकर पहुंचे पार्किंग ठेकेदारः तेज धमाके की आवाज सुनकर पास ही सिविल अस्पताल में मौजूद पार्किंग ठेकेदार बलजिंदर सिंह टीटू अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. वहां की स्थिति देखकर टीटू ने अपनी एंबुलेंस बुलाई और घायलों को अस्पताल ले जाने लगा. साथ ही 108 एंबुलेंस और पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी. राहगीर भी घायलों की मदद के लिए रुक गए. सड़क सुरक्षा बल ने सभी के सहयोग से बचाव कार्य चलाया. थाना सिटी 2 के एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क को साफ करवाया तथा घायलों को हरसंभव सहायता प्रदान की.

बस को आग लगने से बचाया: हादसे में बस को आग लगने से बचा लिया गया, नहीं तो कई मजदूर जिंदा जल सकते थे. ट्रक से टक्कर के बाद जब बस ट्रांसफार्मर से टकराई तो धमाका हुआ और आग की लपटें भी उठीं. यह भी ख्याल रखा गया कि करंट बस के अंदर न आए. इससे काफी नुकसान हो सकता था. कुल मिलाकर इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. थाना सिटी 2 प्रमुख गुरमीत सिंह के मुताबिक हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ..

30 से 35 मजदूर बिहार से हैंः बिहार के बेतिया के रहने वाले राजेश ने बताया कि वे करीब 30 से 35 लोग धान रोपने के लिए पंजाब जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि बस रूकी हुई थी हमलोग उतर गए इसी दौरान पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. इसी कारण हादसा हो गया. बस में 60 से 65 लोग सवार थे जिसमें आधे से अधिक बिहार के रहने वाले है.

यह भी पढ़ेंः

पंजाब सड़क हादसे में बिहार के कई मजदूर घायल (ETV Bharat)

खन्ना/लुधियाना/पटना: पंजाब के खन्ना में नेशनल हाईवे पर आधी रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां बिहार और यूपी के मजदूरों को लेकर आ रही बस को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे बस करीब 150 मीटर दूर जाकर बिजली ट्रांसफार्मर से टकरा गई. हादसे में 25 से 30 मजदूर घायल हो गये. घायलों में कुछ महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. उसे सिविल अस्पताल खन्ना में दाखिल करवाया गया. बताया जा रहा है कि ट्रक का टायर फट गया जिसके कारण ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और ट्रक बस से टकरा गया.

पंजाब में सड़क हादसाः जानकारी के मुताबिक बिहार और यूपी के करीब 65 मजदूर बस में सवार होकर पंजाब में धान रोपने के लिए आ रहे थे. आधी लेबर को खन्ना में उतरना पड़ा. रात करीब 12.30 बजे बस नेशनल हाईवे पर गुरु अमरदास मार्केट के सामने कट पर रुकी. कुछ मजदूर नीचे उतरे ही थे कि एक तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी आवाज दूर तक सुनाई दी. मजदूर चिल्ला उठे. बस करीब 150 मीटर दूर ट्रांसफार्मर से टकराई तो जोरदार धमाका हुआ.

निजी एंबुलेंस लेकर पहुंचे पार्किंग ठेकेदारः तेज धमाके की आवाज सुनकर पास ही सिविल अस्पताल में मौजूद पार्किंग ठेकेदार बलजिंदर सिंह टीटू अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे. वहां की स्थिति देखकर टीटू ने अपनी एंबुलेंस बुलाई और घायलों को अस्पताल ले जाने लगा. साथ ही 108 एंबुलेंस और पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना दी. राहगीर भी घायलों की मदद के लिए रुक गए. सड़क सुरक्षा बल ने सभी के सहयोग से बचाव कार्य चलाया. थाना सिटी 2 के एस.एच.ओ. गुरमीत सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क को साफ करवाया तथा घायलों को हरसंभव सहायता प्रदान की.

बस को आग लगने से बचाया: हादसे में बस को आग लगने से बचा लिया गया, नहीं तो कई मजदूर जिंदा जल सकते थे. ट्रक से टक्कर के बाद जब बस ट्रांसफार्मर से टकराई तो धमाका हुआ और आग की लपटें भी उठीं. यह भी ख्याल रखा गया कि करंट बस के अंदर न आए. इससे काफी नुकसान हो सकता था. कुल मिलाकर इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई. थाना सिटी 2 प्रमुख गुरमीत सिंह के मुताबिक हादसा ट्रक का टायर फटने से हुआ..

30 से 35 मजदूर बिहार से हैंः बिहार के बेतिया के रहने वाले राजेश ने बताया कि वे करीब 30 से 35 लोग धान रोपने के लिए पंजाब जा रहे थे. इसी दौरान हादसा हो गया. उन्होंने बताया कि बस रूकी हुई थी हमलोग उतर गए इसी दौरान पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी. इसी कारण हादसा हो गया. बस में 60 से 65 लोग सवार थे जिसमें आधे से अधिक बिहार के रहने वाले है.

यह भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.