ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री के काफिले में हादसे का मामला: थाने में दर्ज हुआ मामला, रॉन्ग साइड से टैक्सी गाड़ी ने मारी थी टक्कर - FIR IN CM CONVOY ACCIDENT CASE

प्रदेश के मुख्यमंत्री के काफिले में हुई दुर्घटना के मामले में जयपुर के रामनगरिया थाने में मामला दर्ज किया गया है.

FIR in CM convoy accident Case
मुख्यमंत्री काफिले में दुर्घटना पर मामला दर्ज (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 13, 2024, 4:03 PM IST

जयपुर: राजधानी में मुख्यमंत्री के काफिले में हुई दुर्घटना मामले को लेकर जयपुर के रामनगरिया थाने में मामला दर्ज हुआ है. जयपुर रिजर्व पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर धनराज मीणा ने मुकदमा दर्ज करवाया है. 11 दिसंबर को दोपहर 3:10 बजे से 3:15 के बीच मुख्यमंत्री का काफिला अक्षय पात्र इलाके में पहुंचा था. इस समय सांगा मार्ग की तरफ से रॉन्ग साइड टैक्सी गाड़ी तेज रफ्तार में लहराते हुए आई. ट्रैफिक ने टैक्सी गाड़ी को रोकने का इशारा किया, लेकिन टैक्सी गाड़ी काफिले में चल रही गाड़ियों के बीच घुस गई, जिससे हादसा हो गया. हादसे में एसीपी, एएसआई समेत पुलिस के जवान घायल हो गए. मामले की जांच रामनगरिया थाना अधिकारी अरुण कुमार को सौंपी गई है.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी के मुताबिक मुख्यमंत्री काफिले में हुई दुर्घटना को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर धनराज मीणा ने मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस इंस्पेक्टर धनराज मिलने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री के काफिले में पायलट गाड़ी में उनकी ड्यूटी थी. पायलट गाड़ी का चालक कांस्टेबल बलवान सिंह था. मुख्यमंत्री जेईसीसी से हल्दीघाटी टोंक रोड से होते हुए महल रोड जगतपुरा से जा रहे थे. उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में महल रोड जगतपुरा की तरफ जा रहे थे. पायलट गाड़ी के आगे एसीपी अमीर हसन की गाड़ी चल रही थी.

पढ़ें: बड़ा हादसा : सीएम के काफिले में शामिल कार टकराई, ASI की मौत, 4 पुलिसकर्मी सहित 6 घायल - BIG ACCIDENT IN JAIPUR

मुख्यमंत्री का काफिला करीब 3:10 बजे से 3:15 बजे के बीच अक्षय पात्र चौराहा पर पहुंचा, जहां पर तैनात पुलिस जाप्ते ने यातायात व्यवस्था को भली-भांति संभाल रखा था. जैसे ही हमारी गाड़ी अक्षय पात्र चौराहा को क्रॉस करने लगी, उस समय एक प्राइवेट गाड़ी अर्टिगा प्रताप नगर सांगा मार्ग की तरफ से रॉन्ग साइड होते हुए तेज गति से लहराती हुई आई. टैक्सी गाड़ी में दो लोग सवार थे. ट्रैफिक जाप्ता ने रोकने का इशारा किया और टैक्सी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. लेकिन टैक्सी गाड़ी के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को नहीं रोका.

पढ़ें: दुर्घटना या षड्यंत्र! DCP ईस्ट को सौंपी गई सीएम काफिले के साथ हुए हादसे की जांच की जिम्मेदारी - BHAJANLAL SHARMA CONVOY ACCIDENT

मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था की ड्यूटी कर रहे एएसआई सुरेंद्र सिंह को टक्कर मारते हुए सबसे पहले काफिले में घुसकर एसीपी अमीर हसन की बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी. इसके पीछे चल रही पायलट गाड़ी को भी टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बोलेरो गाड़ी सड़क के बीच डिवाइडर में घुस गई. दुर्घटना में पायलट गाड़ी के चालक बलवान सिंह के सिर, हाथ समेत शरीर में कई जगह पर चोट लगी. दुर्घटना में एसीपी अमीर हसन, उनके चालक कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को भी गंभीर चोट आई. दोनों सरकारी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एएसआई सुरेंद्र सिंह को गंभीर चोट आई.

पढ़ें: महिला कांस्टेबल के बयान से खुलेगा राज, क्यों चलाई थी सियाराम ने गाेली? दोनों अस्पताल में हैं भर्ती - CONSTABLE SHOOTING CASE

मौके से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. टैक्सी गाड़ी अर्टिगा के चालक ने गाड़ी को तेज गति और लापरवाही से चला कर दुर्घटना को अंजाम दिया. एसीपी अमीर हसन, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल बलवान सिंह को काफी चोट लगी है, जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर: राजधानी में मुख्यमंत्री के काफिले में हुई दुर्घटना मामले को लेकर जयपुर के रामनगरिया थाने में मामला दर्ज हुआ है. जयपुर रिजर्व पुलिस लाइन के इंस्पेक्टर धनराज मीणा ने मुकदमा दर्ज करवाया है. 11 दिसंबर को दोपहर 3:10 बजे से 3:15 के बीच मुख्यमंत्री का काफिला अक्षय पात्र इलाके में पहुंचा था. इस समय सांगा मार्ग की तरफ से रॉन्ग साइड टैक्सी गाड़ी तेज रफ्तार में लहराते हुए आई. ट्रैफिक ने टैक्सी गाड़ी को रोकने का इशारा किया, लेकिन टैक्सी गाड़ी काफिले में चल रही गाड़ियों के बीच घुस गई, जिससे हादसा हो गया. हादसे में एसीपी, एएसआई समेत पुलिस के जवान घायल हो गए. मामले की जांच रामनगरिया थाना अधिकारी अरुण कुमार को सौंपी गई है.

एडिशनल डीसीपी ईस्ट आशाराम चौधरी के मुताबिक मुख्यमंत्री काफिले में हुई दुर्घटना को लेकर रिजर्व पुलिस लाइन में पदस्थापित पुलिस इंस्पेक्टर धनराज मीणा ने मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस इंस्पेक्टर धनराज मिलने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि 11 दिसंबर को मुख्यमंत्री के काफिले में पायलट गाड़ी में उनकी ड्यूटी थी. पायलट गाड़ी का चालक कांस्टेबल बलवान सिंह था. मुख्यमंत्री जेईसीसी से हल्दीघाटी टोंक रोड से होते हुए महल रोड जगतपुरा से जा रहे थे. उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में महल रोड जगतपुरा की तरफ जा रहे थे. पायलट गाड़ी के आगे एसीपी अमीर हसन की गाड़ी चल रही थी.

पढ़ें: बड़ा हादसा : सीएम के काफिले में शामिल कार टकराई, ASI की मौत, 4 पुलिसकर्मी सहित 6 घायल - BIG ACCIDENT IN JAIPUR

मुख्यमंत्री का काफिला करीब 3:10 बजे से 3:15 बजे के बीच अक्षय पात्र चौराहा पर पहुंचा, जहां पर तैनात पुलिस जाप्ते ने यातायात व्यवस्था को भली-भांति संभाल रखा था. जैसे ही हमारी गाड़ी अक्षय पात्र चौराहा को क्रॉस करने लगी, उस समय एक प्राइवेट गाड़ी अर्टिगा प्रताप नगर सांगा मार्ग की तरफ से रॉन्ग साइड होते हुए तेज गति से लहराती हुई आई. टैक्सी गाड़ी में दो लोग सवार थे. ट्रैफिक जाप्ता ने रोकने का इशारा किया और टैक्सी गाड़ी को रोकने का प्रयास किया. लेकिन टैक्सी गाड़ी के ड्राइवर ने अपनी गाड़ी को नहीं रोका.

पढ़ें: दुर्घटना या षड्यंत्र! DCP ईस्ट को सौंपी गई सीएम काफिले के साथ हुए हादसे की जांच की जिम्मेदारी - BHAJANLAL SHARMA CONVOY ACCIDENT

मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था की ड्यूटी कर रहे एएसआई सुरेंद्र सिंह को टक्कर मारते हुए सबसे पहले काफिले में घुसकर एसीपी अमीर हसन की बोलेरो गाड़ी को टक्कर मार दी. इसके पीछे चल रही पायलट गाड़ी को भी टक्कर मार दी. टक्कर लगने से बोलेरो गाड़ी सड़क के बीच डिवाइडर में घुस गई. दुर्घटना में पायलट गाड़ी के चालक बलवान सिंह के सिर, हाथ समेत शरीर में कई जगह पर चोट लगी. दुर्घटना में एसीपी अमीर हसन, उनके चालक कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह को भी गंभीर चोट आई. दोनों सरकारी गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गई. एएसआई सुरेंद्र सिंह को गंभीर चोट आई.

पढ़ें: महिला कांस्टेबल के बयान से खुलेगा राज, क्यों चलाई थी सियाराम ने गाेली? दोनों अस्पताल में हैं भर्ती - CONSTABLE SHOOTING CASE

मौके से घायलों को इलाज के लिए नजदीकी जीवन रेखा अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान एएसआई सुरेंद्र सिंह की मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. टैक्सी गाड़ी अर्टिगा के चालक ने गाड़ी को तेज गति और लापरवाही से चला कर दुर्घटना को अंजाम दिया. एसीपी अमीर हसन, कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल बलवान सिंह को काफी चोट लगी है, जिनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.