ETV Bharat / state

एसीबी ने जलदाय विभाग के एक्सईएन को डेढ़ लाख की रिश्वत संग दबोचा - ACB ACTION - ACB ACTION

ACB ACTION, एसीबी की टीम ने सोमवार को अलवर में जलदाय विभाग के एक्सईएन को ठेकेदार से डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. एक्सईएन रिश्वत की राशि के एक लाख पहले ही ले चुका था. एक्सईएन ने रिश्वत की ये राशि ठेकेदार के बिल पास करने की एवज में मांगी थी.

ACB ACTION
रिश्वत लेते एक्सईएन गिरफ्तार (ETV BHARAT Alwar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 16, 2024, 10:58 PM IST

अलवर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT Alwar)

अलवर : जयपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को अलवर के अंबेडकर नगर में जलदाय विभाग के एक्सईएन दिव्यांक त्यागी को ठेकेदार से डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. एक्सईएन रिश्वत की राशि के एक लाख पहले ही ले चुका था. एक्सईएन ने रिश्वत की ये राशि ठेकेदार के बिल पास करने की एवज में मांगी थी. एसीबी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही. जयपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सिटी फोर्थ इंचार्ज बलराम सिंह ने बताया कि परिवादी ठेकेदार विजय कुमार का करीब 22 लाख रुपए के बिलों का भुगतान बाकी था.

एक्सईएन त्यागी बिल पास करने की एवज में 3 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था. परिवादी ने गत 14 सितंबर को इसकी शिकायत एसीबी में दी, जिसका सत्यापन कराया गया. सत्यापन में रिश्वत की राशि ढाई लाख रुपए में से एक लाख रुपए पहले ही लेना स्वीकार किया. परिवादी ठेकेदार विजय कुमार ने रिश्वत की शेष राशि डेढ़ लाख रुपए लेने के लिए सोमवार को अंबेडकर नगर बस स्टैंड के पास बुलाया. एक्सईएन त्यागी वहां पहुंचा और ठेकेदार की गाड़ी से बैठ कर रिश्वत की शेष राशि डेढ़ लाख रुपए लेने लगा.

इसे भी पढ़ें - बैंक के घूसखोर उप प्रबंधक और दलाल को एसीबी ने 30 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप - ACB Action in Jhalawar

इसी दौरान एसीबी ने उसे रिश्वत के डेढ़ लाख रुपए लेते हुए अरेस्ट कर लिया. उन्होंने बताया कि एसीबी की दूसरी टीम एक्सईएन के अंबेडकर नगर स्थित मकान पर तलाशी की कार्रवाई देर रात जारी रही. तलाशी के दौरान एक्सईएन के निवासी से बड़ी राशि मिलने की संभावना है.

उमरैण और मालाखेड़ा का है चार्ज : जलदाय विभाग का एक्सईएन दिव्यांक त्यागी कई साल से अलवर में कार्यरत है. पहले उनके पास भिवाड़ी तक का चार्ज था. वर्तमान में त्यागी के पास उमरैण और मालाखेड़ा क्षेत्र का चार्ज है.

अलवर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई (ETV BHARAT Alwar)

अलवर : जयपुर एसीबी की टीम ने सोमवार को अलवर के अंबेडकर नगर में जलदाय विभाग के एक्सईएन दिव्यांक त्यागी को ठेकेदार से डेढ़ लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा. एक्सईएन रिश्वत की राशि के एक लाख पहले ही ले चुका था. एक्सईएन ने रिश्वत की ये राशि ठेकेदार के बिल पास करने की एवज में मांगी थी. एसीबी की कार्रवाई देर रात तक जारी रही. जयपुर एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सिटी फोर्थ इंचार्ज बलराम सिंह ने बताया कि परिवादी ठेकेदार विजय कुमार का करीब 22 लाख रुपए के बिलों का भुगतान बाकी था.

एक्सईएन त्यागी बिल पास करने की एवज में 3 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था. परिवादी ने गत 14 सितंबर को इसकी शिकायत एसीबी में दी, जिसका सत्यापन कराया गया. सत्यापन में रिश्वत की राशि ढाई लाख रुपए में से एक लाख रुपए पहले ही लेना स्वीकार किया. परिवादी ठेकेदार विजय कुमार ने रिश्वत की शेष राशि डेढ़ लाख रुपए लेने के लिए सोमवार को अंबेडकर नगर बस स्टैंड के पास बुलाया. एक्सईएन त्यागी वहां पहुंचा और ठेकेदार की गाड़ी से बैठ कर रिश्वत की शेष राशि डेढ़ लाख रुपए लेने लगा.

इसे भी पढ़ें - बैंक के घूसखोर उप प्रबंधक और दलाल को एसीबी ने 30 हजार की रिश्वत लेते किया ट्रैप - ACB Action in Jhalawar

इसी दौरान एसीबी ने उसे रिश्वत के डेढ़ लाख रुपए लेते हुए अरेस्ट कर लिया. उन्होंने बताया कि एसीबी की दूसरी टीम एक्सईएन के अंबेडकर नगर स्थित मकान पर तलाशी की कार्रवाई देर रात जारी रही. तलाशी के दौरान एक्सईएन के निवासी से बड़ी राशि मिलने की संभावना है.

उमरैण और मालाखेड़ा का है चार्ज : जलदाय विभाग का एक्सईएन दिव्यांक त्यागी कई साल से अलवर में कार्यरत है. पहले उनके पास भिवाड़ी तक का चार्ज था. वर्तमान में त्यागी के पास उमरैण और मालाखेड़ा क्षेत्र का चार्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.