ETV Bharat / state

किसानों के दिल्ली कूच पर बोले अभय चौटाला, सरकार किसानों को मारना चाहती है, उन्हें खत्म करना चाहती है

Abhay Chautala on Farmers Delhi March: किसानों के प्रदर्शन पर अभय चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. नूंह में अभय चौटाला ने कहा कि सरकार किसानों को मारना चाहती है. उन्हें खत्म करना चाहती है, लेकिन किसान उतनी ही मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 13, 2024, 3:20 PM IST

Updated : Feb 13, 2024, 4:42 PM IST

किसानों के दिल्ली कूच पर बोले अभय चौटाला, सरकार किसानों मारना चाहती है

नूंह: दिल्ली कूच को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. हरियाणा पंजाब और हरियाणा दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने तीन लेयर से लेकर पांच लेयर तक बैरिकेडिंग की है. एसमपी गारंटी कानून, कर्ज माफी समेत कई मांगों को लेकर किसान दिल्ली कूच की जिद्द पर अड़े हैं. वहीं पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग कर उन्हें रोका जा रहा है. इसपर इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा 'सरकार किसानों को मारना चाहती है, खत्म करना चाहती है. किसानों को दबाने की जितनी कोशिश की जाएगी, वो उनती मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ेगा.'

नूंह में इनेलो की रैली: बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल 24 फरवरी को नूंह की अनाज मंडी में रैली का आयोजन करेगा. इस रैली का न्योता देने के लिए अभय चौटाला नूंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इंदाना समेत कई गांवों का दौरा किया और नूंह रैली का न्योता दिया. अभय चौटाला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा 'चौधरी देवीलाल का मेवात से पुराना नाता रहा है. मेवात के लोगों ने इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का हमेशा साथ दिया है और हमें उम्मीद है कि आने वाले चुनाव में फिर से मेवात के लोग इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का साथ देंगे.'

अभय चौटाला ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना: अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 'मेवात में सड़कें टूटी हुई हैं. स्कूलों में अध्यापक नहीं हैं. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं. भाजपा सरकार का मेवात की तरफ कोई ध्यान नहीं है. भाजपा सरकार ने हमेशा एक-दूसरे को लड़ाने का काम किया है. हमारे भाईचारे को खत्म करने का काम किया है. हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे.'

इनेलो नेता ने कहा 'चौधरी देवीलाल ने बुजुर्गों की पेंशन शुरू की थी. आज बीजेपी सरकार ने उस पेंशन को काटने का काम किया है. जब चौधरी देवीलाल ने बुजुर्गों की पेंशन बांधी थी, ये नहीं देखा था कि इसकी आय कितनी है. सिर्फ ये देखा उनकी उम्र 60 साल होनी चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार ने 180000 का नाम बुजुर्गों की पेंशन काटने का काम किया है. इसके अलावा बीपीएल कार्डों को काटने का काम किया है. भाजपा ने हर वर्ग के लोगों के साथ धोखा किया है.

अभय चौटाला ने किए चुनावी वादे: उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कहती थी कि गैस सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा. आज गैस सिलेंडर के भाव आसमान छू रहे हैं. अगर इंडियन नेशनल लोकल सरकार हरियाणा में आई, तो हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर घर भिजवा दिया जाएगा और रसोई के खर्चे के लिए 1100 रुपये अकाउंट में भेज दिए जाएंगे. हर एक परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दिलाई जाएगी. जिनको नौकरी नहीं मिलेगी, उसको भत्ते के तौर पर 21000 रुपये दिए जाएंगे.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने आप लोगों के साथ धोखा किया है. अब की बार भाजपा सरकार को धक्का देना है और हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को बहुमत से जिताना है. अपनी मांगों को लेकर हरियाणा में प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों के साथ अत्याचार किया है. भाजपा किसानों का भला नहीं चाहती, हम ऐसा नहीं होने देंगे.'

ये भी पढ़ें- जींद में कर्मचारियों की ललकार, पुरानी पेंशन बहाल न होने पर सरकार को भुगतना होगा अंजाम, दीपेंद्र हुड्डा बोले- 'सत्ता परिवर्तन में मिलेगी OPS'

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने बदली चाल! SRK गुट के नेताओं को दी चार कमेटियों में जगह, जानें क्या है राजनीतिक मायने

किसानों के दिल्ली कूच पर बोले अभय चौटाला, सरकार किसानों मारना चाहती है

नूंह: दिल्ली कूच को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. हरियाणा पंजाब और हरियाणा दिल्ली बॉर्डर पर पुलिस ने तीन लेयर से लेकर पांच लेयर तक बैरिकेडिंग की है. एसमपी गारंटी कानून, कर्ज माफी समेत कई मांगों को लेकर किसान दिल्ली कूच की जिद्द पर अड़े हैं. वहीं पुलिस की तरफ से बैरिकेडिंग कर उन्हें रोका जा रहा है. इसपर इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा 'सरकार किसानों को मारना चाहती है, खत्म करना चाहती है. किसानों को दबाने की जितनी कोशिश की जाएगी, वो उनती मजबूती से अपनी लड़ाई लड़ेगा.'

नूंह में इनेलो की रैली: बता दें कि इंडियन नेशनल लोकदल 24 फरवरी को नूंह की अनाज मंडी में रैली का आयोजन करेगा. इस रैली का न्योता देने के लिए अभय चौटाला नूंह पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इंदाना समेत कई गांवों का दौरा किया और नूंह रैली का न्योता दिया. अभय चौटाला ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा 'चौधरी देवीलाल का मेवात से पुराना नाता रहा है. मेवात के लोगों ने इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का हमेशा साथ दिया है और हमें उम्मीद है कि आने वाले चुनाव में फिर से मेवात के लोग इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का साथ देंगे.'

अभय चौटाला ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना: अभय चौटाला ने हरियाणा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा 'मेवात में सड़कें टूटी हुई हैं. स्कूलों में अध्यापक नहीं हैं. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं. भाजपा सरकार का मेवात की तरफ कोई ध्यान नहीं है. भाजपा सरकार ने हमेशा एक-दूसरे को लड़ाने का काम किया है. हमारे भाईचारे को खत्म करने का काम किया है. हम ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे.'

इनेलो नेता ने कहा 'चौधरी देवीलाल ने बुजुर्गों की पेंशन शुरू की थी. आज बीजेपी सरकार ने उस पेंशन को काटने का काम किया है. जब चौधरी देवीलाल ने बुजुर्गों की पेंशन बांधी थी, ये नहीं देखा था कि इसकी आय कितनी है. सिर्फ ये देखा उनकी उम्र 60 साल होनी चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार ने 180000 का नाम बुजुर्गों की पेंशन काटने का काम किया है. इसके अलावा बीपीएल कार्डों को काटने का काम किया है. भाजपा ने हर वर्ग के लोगों के साथ धोखा किया है.

अभय चौटाला ने किए चुनावी वादे: उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार कहती थी कि गैस सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा. आज गैस सिलेंडर के भाव आसमान छू रहे हैं. अगर इंडियन नेशनल लोकल सरकार हरियाणा में आई, तो हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर घर भिजवा दिया जाएगा और रसोई के खर्चे के लिए 1100 रुपये अकाउंट में भेज दिए जाएंगे. हर एक परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दिलाई जाएगी. जिनको नौकरी नहीं मिलेगी, उसको भत्ते के तौर पर 21000 रुपये दिए जाएंगे.

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने आप लोगों के साथ धोखा किया है. अब की बार भाजपा सरकार को धक्का देना है और हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को बहुमत से जिताना है. अपनी मांगों को लेकर हरियाणा में प्रदर्शन कर रहे किसानों को लेकर चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा किसानों के साथ अत्याचार किया है. भाजपा किसानों का भला नहीं चाहती, हम ऐसा नहीं होने देंगे.'

ये भी पढ़ें- जींद में कर्मचारियों की ललकार, पुरानी पेंशन बहाल न होने पर सरकार को भुगतना होगा अंजाम, दीपेंद्र हुड्डा बोले- 'सत्ता परिवर्तन में मिलेगी OPS'

ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने बदली चाल! SRK गुट के नेताओं को दी चार कमेटियों में जगह, जानें क्या है राजनीतिक मायने

Last Updated : Feb 13, 2024, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.