ETV Bharat / state

LIVE Updates: हिरासत में लिए गए पंजाब के मंत्री हरजोत सिंह बैंस, कई मेट्रो स्टेशन बंद, धारा 144 भी लागू - AAP protest in delhi - AAP PROTEST IN DELHI

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 26, 2024, 11:08 AM IST

Updated : Mar 26, 2024, 2:23 PM IST

14:21 March 26

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ा

शराब नीति मामले में ईडी की हिरासत में मौजूद अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा प्रदर्शन कर रही है. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी सचिवालय की ओर बढ़ी. उन्होंने पुलिल बैरिकेड्स को तोड़ दिया.

13:08 March 26

आप के कई नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

आम आदमी पार्टी ने एक्स पर एक वीडियो के साथ पोस्ट साझा की. जिसपर लिखा कि पीएम आवास की तरफ मार्च कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पटेल चौक मेट्रो पर हिरासत में लिया गया. पीएम मोदी को अब दिल्ली में फैले हजारों केजरीवालों से भी डर लगने लगा है. जब-जब मोदी डरता है, पुलिस को आगे करता है.

12:35 March 26

दिल्ली के आईटीओ पर भाजपा का प्रदर्शन

शराब घोटाला मामले में ईडी की हिरासत में चल रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा आईटीओ पर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

12:01 March 26

जेल में रहकर भी मुख्यमंत्री राज्य की स्वास्थ्य देखभाल को लेकर चिंतित

AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ED की हिरासत से भी दिल्ली के मुख्यमंत्री राज्य की स्वास्थ्य देखभाल को लेकर चिंतित हैं. उन्हें चिंता है कि उनके जेल जाने से दिल्ली की जनता को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े. CM को जानकारी मिली है कि मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले टेस्ट में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मुझे इसके समाधान के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है. मैं दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके CM भी जेल में हैं, वे केवल आपके बारे में सोच रहे हैं...''

11:35 March 26

दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद

आप का प्रदर्शन

सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर प्रवेश/निकास अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास आप कार्यकर्ता एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.

11:24 March 26

पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर प्रदर्शन

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP के पीएम आवास 'घेराव' के विरोध के दौरान पुलिस ने पंजाब के मंत्री और आप नेता हरजोत सिंह बैंस को पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया.

11:11 March 26

पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के पास धारा 144 लागू

पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के पास धारा 144 लागू

दिल्ली के पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में एकत्र हुए हैं. पुलिस की ओर से धारा 144 लागू होने की बात कही जा रही है. लोगों से 5 मिनट में जगह खाली करने को कहा जा रहा है. पुलिस ने लोगों को हिरासत में भी लेना शुरू कर दिया है.

10:54 March 26

हिरासत में लिए गए पंजाब मंत्री हरजोत सिंह बैंस, कई मेट्रो स्टेशन बंद

delhi news
आप का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. गिरफ्तारी के खिलाफ आप ने पीएम आवास के घेराव का ऐलान किया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है. केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी समेत देशभर में आम आदमी पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. आम आदमी पार्टी ने इस बार होली न मनाने का एलान किया था और पार्टी ने जगह-जगह पुतले फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन किए. अब आप ने पीएम आवास को घेरने की तैयारी की है.

14:21 March 26

भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ा

शराब नीति मामले में ईडी की हिरासत में मौजूद अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा प्रदर्शन कर रही है. विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारी सचिवालय की ओर बढ़ी. उन्होंने पुलिल बैरिकेड्स को तोड़ दिया.

13:08 March 26

आप के कई नेता और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

आम आदमी पार्टी ने एक्स पर एक वीडियो के साथ पोस्ट साझा की. जिसपर लिखा कि पीएम आवास की तरफ मार्च कर रहे आप कार्यकर्ताओं को पटेल चौक मेट्रो पर हिरासत में लिया गया. पीएम मोदी को अब दिल्ली में फैले हजारों केजरीवालों से भी डर लगने लगा है. जब-जब मोदी डरता है, पुलिस को आगे करता है.

12:35 March 26

दिल्ली के आईटीओ पर भाजपा का प्रदर्शन

शराब घोटाला मामले में ईडी की हिरासत में चल रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा आईटीओ पर बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है.

12:01 March 26

जेल में रहकर भी मुख्यमंत्री राज्य की स्वास्थ्य देखभाल को लेकर चिंतित

AAP नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ED की हिरासत से भी दिल्ली के मुख्यमंत्री राज्य की स्वास्थ्य देखभाल को लेकर चिंतित हैं. उन्हें चिंता है कि उनके जेल जाने से दिल्ली की जनता को इसका खामियाजा न भुगतना पड़े. CM को जानकारी मिली है कि मोहल्ला क्लीनिक में होने वाले टेस्ट में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने मुझे इसके समाधान के लिए कदम उठाने का निर्देश दिया है. मैं दिल्ली के लोगों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि आपके CM भी जेल में हैं, वे केवल आपके बारे में सोच रहे हैं...''

11:35 March 26

दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद

आप का प्रदर्शन

सुरक्षा कारणों से लोक कल्याण मार्ग मेट्रो स्टेशन, पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 3 और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 5 पर प्रवेश/निकास अगले आदेश तक बंद कर दिया गया है. पटेल नगर मेट्रो स्टेशन के पास आप कार्यकर्ता एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.

11:24 March 26

पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर प्रदर्शन

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP के पीएम आवास 'घेराव' के विरोध के दौरान पुलिस ने पंजाब के मंत्री और आप नेता हरजोत सिंह बैंस को पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर से हिरासत में लिया.

11:11 March 26

पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के पास धारा 144 लागू

पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के पास धारा 144 लागू

दिल्ली के पटेल चौक मेट्रो स्टेशन के बाहर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में एकत्र हुए हैं. पुलिस की ओर से धारा 144 लागू होने की बात कही जा रही है. लोगों से 5 मिनट में जगह खाली करने को कहा जा रहा है. पुलिस ने लोगों को हिरासत में भी लेना शुरू कर दिया है.

10:54 March 26

हिरासत में लिए गए पंजाब मंत्री हरजोत सिंह बैंस, कई मेट्रो स्टेशन बंद

delhi news
आप का प्रदर्शन

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार के विरोध में आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है. गिरफ्तारी के खिलाफ आप ने पीएम आवास के घेराव का ऐलान किया था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी है. केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी समेत देशभर में आम आदमी पार्टी और अन्य राजनीतिक दलों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. आम आदमी पार्टी ने इस बार होली न मनाने का एलान किया था और पार्टी ने जगह-जगह पुतले फूंकते हुए विरोध प्रदर्शन किए. अब आप ने पीएम आवास को घेरने की तैयारी की है.

Last Updated : Mar 26, 2024, 2:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.