मेरठः लोकसभा चुनाव के प्रचार में नेताओं की बयानबाजी अब तेज हो गई है. एक तरफ जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जनसभाओं में इंडी गठबंधन पर जुबानी हमला कर रहे हैं. वहीं, विपक्षी पार्टियों के नेता भी पलटवार करने से नहीं चूक रहे हैं. इसी कड़ी में मेरठ में मंगलवार को आयोजित सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैली में आप सांसद संजय सिंह भी शामिल हुए. रैली के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान संजय सिंह ने भाजपा पर जमकर हमला बोला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया.
भाजपा ने चुराया रालोद का हैंडपंपः सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों के कर्ज माफ करती है और गरीबों का हक मारती है. आरएलडी पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा ने हैंडपंप को चुरा लिया है. संजय सिंह ने कहा कि पूरे देश की संपत्ति पर पीएम मोदी के दोस्त का कब्जा है. हवा से लेकर पानी तक पीएम मोदी ने अपने दोस्त अडानी को बेच दिया है. कोयला, गैस, सेल, बिजली, एयरपोर्ट, रेलवे, सड़क, बंदरगाह आदि सार्वजनिक संपत्ति अडानी को दे दिया है. ढाई लाख करोड़ का कर्जा भी अडानी को दिया है. संजय सिंह ने कहा कि हम इंडिया के लिए काम कर रहे हैं और प्रधानमंत्री अडानी के लिए काम कर रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग आरक्षण, संविधान को खत्म करेंगे.
मुंगेरी लाल के सपनों का अवॉर्ड देना चाहिएः संजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नहीं चाहते कि देश तरक्की करें. युवाओं को रोजगार मिले और बहन-बेटियां सुरक्षित रहें. पीएम मोदी की सोच जनता जान चुकी है और अब सब मोदी सरकार को भुलाकर गठबंधन की सरकार चाहती है. आज माहौल क्या है, ये सब जान चुके हैं. भाजपा 400 से पार की बात करती है लेकिन 100 भी पार हो जाए तो बड़ी बात है. इन लोगों को मुंगेरी लाल के सपनों का अवॉर्ड मिलना चाहिये. मोदी जी के झूठ से देश नहीं चलने वाला है. अब देश बदलाव चाहता है.