ETV Bharat / state

दिल्ली में महिला मतदाता को साधने के लिए AAP ने बनाई 'माइक्रो मैनेजमेंट रणनीति', जानें पूरा प्लान - AAP DELHI ELECTION STRATEGY

-दिल्ली में महिला मतदाताओं पर AAP की पैनी नजर, साधने के लिए बनाई माइक्रो मैनेजमेंट रणनीति

महिला मतदाताओं साधने के लिए 'माइक्रो मैनेजमेंट रणनीति'
महिला मतदाताओं साधने के लिए 'माइक्रो मैनेजमेंट रणनीति' (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2024, 9:10 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, महिला मतदाताओं को साधने के लिए आम आदमी पार्टी ने माइक्रो मैनेजमेंट रणनीति तैयार की है. इसके तहत, दिल्ली सरकार के कार्यों को महिलाओं तक पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी की महिला विंग दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में छोटी-छोटी बैठकों का आयोजन कर रही है, जिसमें महिलाओं से सीधा संवाद किया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने महिला विंग के पांच हजार ग्रुप बनाए हैं, जिनमें प्रत्येक ग्रुप में 8 महिलाएं शामिल हैं. हर ग्रुप को 10 महिलाओं से संवाद स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है.

इस तरह महिलाओं का यह ग्रुप दिनभर में तीन से चार बैठक कर महिलाओं को केजरीवाल के काम और उसका महिलाओं को हो रहे फायदे की जानकारी दी जाएगी. आम आदमी पार्टी अपने इस मजबूत वोट बैंक को इस बार के चुनाव में मजबूती से पकड़ कर रखना चाहती है. आप का मानना है कि 2015 और 2020 के परिणाम को दोहराना है तो महिलाओं का साथ आवश्यक है. महिला विंग बैठक में महिलाओं से फीडवैक को भी पार्टी हाईकमान तक पहुंचा रही है.

दिल्ली में महिला मतदाताओं पर AAP की पैनी नजर
दिल्ली में महिला मतदाताओं पर AAP की पैनी नजर (ETV BHARAT)

महिला विंग की कार्यकर्ता दिल्ली के हर कॉलोनी, मोहल्ले और गलियों में जाकर महिलाओं के ग्रुप के साथ बैठकें कर लोगों को ‘आप’ सरकार की नीतियों और उनके प्रभावों के बारे में बता रहे हैं. इन बैठकों में महिलाओं को बताया जा रहा है कि किस तरह दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली, पानी और बसों में मुफ्त सफर की योजनाओं ने उन्हें और उनके परिवार को सशक्त बनाया है. महिलाओं से मिल रहे फीडबैक को भी ग्रुप के सदस्य पार्टी पदाधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं, जिससे महिलाओं के हिसाब से पार्टी को अपनी रणनीति बनाने में मदद मिल रही है.

इस रणनीति के अंतर्गत महिलाओं को यह भी प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और हरियाणा सहित अन्य राज्यों में अपने रिश्तेदारों से संपर्क कर वहां की बिजली दरों और अस्पतालों, स्कूलों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करें. इस अभियान के तहत पूरी दिल्ली में 50 हजार से अधिक बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सीधे लोगों से संवाद करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली का हर मतदाता दिल्ली सरकार के विकास कार्यों को समझें.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं साधने के लिए AAP ने बनाई माइक्रो मैनेजमेंट रणनीति
दिल्ली विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं साधने के लिए AAP ने बनाई माइक्रो मैनेजमेंट रणनीति (ETV BHARAT)

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने क्या कहा, जानिए ...

आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली सरकार की योजनाओं का महिलाओं को खुब लाभ मिलता है. मुफ्त बस सफर, फ्री और अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य से उनकी प्रतिमाह 5-10 हजार की बचत होती है, जिसका इस्तेमाल वह अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करने में करती हैं. दिल्ली सरकार जल्द ही महिलाओं को एक हजार रुपये भी देने वाली है. इन सब कारणों से महिलाओं के अंदर आम आदमी पार्टी को लेकर काफी सकारात्मकता है. इसी को पूरी तरह से पार्टी से जोड़ने के लिए महिला विंग की छोटी बैठकें आयोजित कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, महिला मतदाताओं को साधने के लिए आम आदमी पार्टी ने माइक्रो मैनेजमेंट रणनीति तैयार की है. इसके तहत, दिल्ली सरकार के कार्यों को महिलाओं तक पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी की महिला विंग दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में छोटी-छोटी बैठकों का आयोजन कर रही है, जिसमें महिलाओं से सीधा संवाद किया जा रहा है. इस अभियान को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने महिला विंग के पांच हजार ग्रुप बनाए हैं, जिनमें प्रत्येक ग्रुप में 8 महिलाएं शामिल हैं. हर ग्रुप को 10 महिलाओं से संवाद स्थापित करने की जिम्मेदारी दी गई है.

इस तरह महिलाओं का यह ग्रुप दिनभर में तीन से चार बैठक कर महिलाओं को केजरीवाल के काम और उसका महिलाओं को हो रहे फायदे की जानकारी दी जाएगी. आम आदमी पार्टी अपने इस मजबूत वोट बैंक को इस बार के चुनाव में मजबूती से पकड़ कर रखना चाहती है. आप का मानना है कि 2015 और 2020 के परिणाम को दोहराना है तो महिलाओं का साथ आवश्यक है. महिला विंग बैठक में महिलाओं से फीडवैक को भी पार्टी हाईकमान तक पहुंचा रही है.

दिल्ली में महिला मतदाताओं पर AAP की पैनी नजर
दिल्ली में महिला मतदाताओं पर AAP की पैनी नजर (ETV BHARAT)

महिला विंग की कार्यकर्ता दिल्ली के हर कॉलोनी, मोहल्ले और गलियों में जाकर महिलाओं के ग्रुप के साथ बैठकें कर लोगों को ‘आप’ सरकार की नीतियों और उनके प्रभावों के बारे में बता रहे हैं. इन बैठकों में महिलाओं को बताया जा रहा है कि किस तरह दिल्ली सरकार की मुफ्त बिजली, पानी और बसों में मुफ्त सफर की योजनाओं ने उन्हें और उनके परिवार को सशक्त बनाया है. महिलाओं से मिल रहे फीडबैक को भी ग्रुप के सदस्य पार्टी पदाधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं, जिससे महिलाओं के हिसाब से पार्टी को अपनी रणनीति बनाने में मदद मिल रही है.

इस रणनीति के अंतर्गत महिलाओं को यह भी प्रोत्साहित किया जा रहा है कि वे उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और हरियाणा सहित अन्य राज्यों में अपने रिश्तेदारों से संपर्क कर वहां की बिजली दरों और अस्पतालों, स्कूलों की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करें. इस अभियान के तहत पूरी दिल्ली में 50 हजार से अधिक बैठकों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सीधे लोगों से संवाद करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली का हर मतदाता दिल्ली सरकार के विकास कार्यों को समझें.

दिल्ली विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं साधने के लिए AAP ने बनाई माइक्रो मैनेजमेंट रणनीति
दिल्ली विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं साधने के लिए AAP ने बनाई माइक्रो मैनेजमेंट रणनीति (ETV BHARAT)

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने क्या कहा, जानिए ...

आप के दिल्ली संयोजक गोपाल राय का कहना है कि दिल्ली सरकार की योजनाओं का महिलाओं को खुब लाभ मिलता है. मुफ्त बस सफर, फ्री और अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य से उनकी प्रतिमाह 5-10 हजार की बचत होती है, जिसका इस्तेमाल वह अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करने में करती हैं. दिल्ली सरकार जल्द ही महिलाओं को एक हजार रुपये भी देने वाली है. इन सब कारणों से महिलाओं के अंदर आम आदमी पार्टी को लेकर काफी सकारात्मकता है. इसी को पूरी तरह से पार्टी से जोड़ने के लिए महिला विंग की छोटी बैठकें आयोजित कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.