ETV Bharat / state

AAP उमीदवार कुलदीप का हर्ष मल्होत्रा पर निशाना, कहा- पैराशूट कैंडिडेट की लैंडिंग नहीं होने देंगे

Aap Candidate Kuldeep kumar: आम आदमी पार्टी के पूर्वी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कृष्णा नगर में एक जनसभा की यहां उन्होंने बीजेपी के कैंडिडेट हर्ष मल्होत्रा को पैराशूट कैंडिडेट बताया. उन्होंने कहा बीजेपी हर 5 साल में उम्मीदवार बदल देती है ताकि जनता उनसे कामों का लेखा-जोखा ना मांग सके.

पूर्वी दिल्ली से आदमी पार्टी उमीदवार कुलदीप कुमार
पूर्वी दिल्ली से आदमी पार्टी उमीदवार कुलदीप कुमार
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 16, 2024, 7:57 AM IST

Updated : Mar 16, 2024, 2:00 PM IST

ईस्ट दिल्ली से AAP उमीदवार कुलदीप कुमार की जनसभा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों की सरगर्मियों की बीच उम्मीदवार जनता को रिझाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कृष्णा नगर में जनसभा की, इस जनसभा में उन्होंने जनता के बीच केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने जितना काम किया है उतना कभी नहीं हुआ. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के पूर्वी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा को पैराशूट प्रत्याशी बता दिया. कुलदीप कुमार ने कहा कि बीजेपी को पूर्वी दिल्ली में कोई प्रत्याशी नहीं मिला इसलिए हर्ष मल्होत्रा को पैराशूट कैंडिडेट बनाकर उतार दिया. इस मौके पर स्थानीय विधायक एस के बग्गा, आम आदमी पार्टी शाहदरा जिला उपाध्यक्ष जुगल अरोड़ा समेत स्थानीय आम आदमी पार्टी के नेता और काफी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे.

इस मौके पर कुलदीप कुमार कहा की उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है, अरविंद केजरीवाल के कार्यों से दिल्ली के लोग संतुष्ट है, वह चाहते हैं कि अरविन्द केजरीवाल का प्रतिनिधि संसद में भी पहुंचे, उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब अरविंद केजरीवाल के हाथ को और मजबूत करेगी. दिल्ली की सभी 7 सीटों परगठबंधन का उम्मीदवार जीतेगा. कुलदीप कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर 5 साल में अपने प्रत्याशी को बदल देती है, ताकि जनता उनसे कामों का हिसाब ना मांगे मांग सके.

कुलदीप कुमार ने कहा कि बीते 10 साल में पूर्वी दिल्ली में बीजेपी के महेश गिरी 5 साल सांसद रहे, 2019 में बीजेपी ने गौतम गंभीर को प्रत्याशी बनाया. अभी गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली के सांसद है, लेकिन वो जनता के बीच नहीं रहते, पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए वह उपलब्ध नहीं रहते, जनता उनसे परेशान है, इसलिए बीजेपी ने उनका टिकट काटकर नए प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है.

वहीं जुगल अरोड़ा ने कहा की दिल्ली की सातों सीटों पर इंडिया गठबंधन के उमीदवार ही जीतेंगे.

ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल को राहत नहीं, आज कोर्ट में होंगे पेश, जानें क्या है पूरा मामला

ईस्ट दिल्ली से AAP उमीदवार कुलदीप कुमार की जनसभा

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों की सरगर्मियों की बीच उम्मीदवार जनता को रिझाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं. पूर्वी दिल्ली से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कृष्णा नगर में जनसभा की, इस जनसभा में उन्होंने जनता के बीच केजरीवाल सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने जितना काम किया है उतना कभी नहीं हुआ. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी के पूर्वी दिल्ली से लोकसभा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा को पैराशूट प्रत्याशी बता दिया. कुलदीप कुमार ने कहा कि बीजेपी को पूर्वी दिल्ली में कोई प्रत्याशी नहीं मिला इसलिए हर्ष मल्होत्रा को पैराशूट कैंडिडेट बनाकर उतार दिया. इस मौके पर स्थानीय विधायक एस के बग्गा, आम आदमी पार्टी शाहदरा जिला उपाध्यक्ष जुगल अरोड़ा समेत स्थानीय आम आदमी पार्टी के नेता और काफी तादाद में कार्यकर्ता मौजूद थे.

इस मौके पर कुलदीप कुमार कहा की उन्हें अपार जन समर्थन मिल रहा है, अरविंद केजरीवाल के कार्यों से दिल्ली के लोग संतुष्ट है, वह चाहते हैं कि अरविन्द केजरीवाल का प्रतिनिधि संसद में भी पहुंचे, उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता अब अरविंद केजरीवाल के हाथ को और मजबूत करेगी. दिल्ली की सभी 7 सीटों परगठबंधन का उम्मीदवार जीतेगा. कुलदीप कुमार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हर 5 साल में अपने प्रत्याशी को बदल देती है, ताकि जनता उनसे कामों का हिसाब ना मांगे मांग सके.

कुलदीप कुमार ने कहा कि बीते 10 साल में पूर्वी दिल्ली में बीजेपी के महेश गिरी 5 साल सांसद रहे, 2019 में बीजेपी ने गौतम गंभीर को प्रत्याशी बनाया. अभी गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली के सांसद है, लेकिन वो जनता के बीच नहीं रहते, पूर्वी दिल्ली के लोगों के लिए वह उपलब्ध नहीं रहते, जनता उनसे परेशान है, इसलिए बीजेपी ने उनका टिकट काटकर नए प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है.

वहीं जुगल अरोड़ा ने कहा की दिल्ली की सातों सीटों पर इंडिया गठबंधन के उमीदवार ही जीतेंगे.

ये भी पढ़ें- CM केजरीवाल को राहत नहीं, आज कोर्ट में होंगे पेश, जानें क्या है पूरा मामला

Last Updated : Mar 16, 2024, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.