ETV Bharat / state

मतदान बढ़ाने के लिए 'आओ बूथ चलें' अभियान, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर भी सख्ती - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Aao Booth Chale Campaign, रविवार को प्रथम चरण के मतदान वाले 12 लोकसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर 'आओ बूथ चले अभियान' के तहत 5 करोड़ 32 लाख वोटर्स तक पहुंच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके तहत मतदान केंद्रों पर मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका का वितरण भी किया जा रहा है.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 7, 2024, 10:24 PM IST

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 को पूरी तरह पारदर्शी और सफल बनाने के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्ती भी की जा रही है. सी विजिल एप पर मिल रही शिकायतों का निस्तारण भी किया जा रहा है. साथ ही 'आओ बूथ चलें अभियान' के तहत मतदान केंद्रों पर मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका का वितरण भी किया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान के लिए राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से रविवार को प्रथम चरण के मतदान वाले 12 लोकसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर 'आओ बूथ चले अभियान' के तहत 5 करोड़ 32 लाख वोटर्स तक पहुंच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका देकर मतदान दिवस पर वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. रविवार को अभियान शुरू होने के शुरुआती 2 घंटे में ही 52 लाख मतदाताओं को वोटर स्लिप का वितरण कर दिया गया. वहीं, फर्स्ट टाइम वोटर भी वोटर गाइड और वोटर स्लिप लेने के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचे. इस दौरान मतदाताओं में वोटर लिस्ट में नाम पता करने को लेकर भी उत्सुकता दिखी. अभियान के तहत मतदाताओं के घर-घर जाकर भी मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका का वितरण किया जा रहा है.

पढ़ें. आओ बूथ चलें अभियान के तहत विशेष शिविर में मतदाताओं को किया जागरूक

14 और 21 अप्रैल को सघन अभियान : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इसी तरह 14 और 21 अप्रैल को भी प्रदेश के सभी 53 हजार 126 मत बूथ पर आओ बूथ चले अभियान आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा अन्य दिनों में भी घर-घर मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका देकर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. पहले चरण के लिए मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका का वितरण 14 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान केन्द्रों पर 14 और 21 अप्रैल दोनों दिन सघन अभियान चलाया जाएगा.

आचार संहिता उल्लंघन पर सख्ती : वहीं, आदर्श आचार संहिता की पालना के तहत पाली जिले में शराब की दुकानों पर बिक्री के कार्य की निगरानी में लापरवाही बरतने पर एक आबकारी इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही पाली शहर में 3 शराब की दुकानों पर रात 8 बजे बाद शराब बिक्री किए जाने पर इन दुकानों के परमिट सस्पेंड किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण में जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रस्ताव पर आबकारी निरीक्षक संजय अखवात को निलंबित किया गया है. साथ ही विभागीय जांच भी शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सी विजिल एप भी कारगर साबित हो रही है. अब तक मिली 3 हजार 156 शिकायतों में से 1 हजार 321 शिकायतें सही पाई गई हैं, जिनका समय से निस्तारण भी किया गया है.

किया गया निरीक्षण : विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी मिथलेश मीणा ने तिरूपति विहार, अशोक विहार, सेक्टर-1 के क्षेत्रों में घूमकर कर बीएलओ की ओर से बांटी जा रही वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप और वोटर गाइड की वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदाताओं से अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील भी की.

मिथलेश मीणा ने बताया कि विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी 326 मतदान केंद्रों पर बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्चियों और मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण मतदाताओं को किया गया. बीएलओ ने मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में जानकारी दी. साथ ही मतदान दिवस पर मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं जैसे पानी, छाया, रैम्प आदि के बारे में जानकारी दी गई. हवामहल विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ. सरिता शर्मा ने भी क्षेत्र में मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क किया और वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप एवं वोटर गाइड का भी वितरण किया. उन्होंने बीएलओ सहित चुनाव कार्यों में लगे अन्य कार्मिकों को सभी मतदाताओं को वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 को पूरी तरह पारदर्शी और सफल बनाने के लिए आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्ती भी की जा रही है. सी विजिल एप पर मिल रही शिकायतों का निस्तारण भी किया जा रहा है. साथ ही 'आओ बूथ चलें अभियान' के तहत मतदान केंद्रों पर मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका का वितरण भी किया जा रहा है.

लोकसभा चुनाव में 100 प्रतिशत मतदान के लिए राज्य निर्वाचन विभाग की ओर से रविवार को प्रथम चरण के मतदान वाले 12 लोकसभा क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों पर 'आओ बूथ चले अभियान' के तहत 5 करोड़ 32 लाख वोटर्स तक पहुंच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इस अभियान के माध्यम से प्रत्येक मतदाता तक व्यक्तिगत रूप से पहुंचकर मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका देकर मतदान दिवस पर वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. रविवार को अभियान शुरू होने के शुरुआती 2 घंटे में ही 52 लाख मतदाताओं को वोटर स्लिप का वितरण कर दिया गया. वहीं, फर्स्ट टाइम वोटर भी वोटर गाइड और वोटर स्लिप लेने के लिए पोलिंग बूथ तक पहुंचे. इस दौरान मतदाताओं में वोटर लिस्ट में नाम पता करने को लेकर भी उत्सुकता दिखी. अभियान के तहत मतदाताओं के घर-घर जाकर भी मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका का वितरण किया जा रहा है.

पढ़ें. आओ बूथ चलें अभियान के तहत विशेष शिविर में मतदाताओं को किया जागरूक

14 और 21 अप्रैल को सघन अभियान : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि इसी तरह 14 और 21 अप्रैल को भी प्रदेश के सभी 53 हजार 126 मत बूथ पर आओ बूथ चले अभियान आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा अन्य दिनों में भी घर-घर मतदाताओं से संपर्क कर उन्हें मतदाता पर्ची एवं मार्गदर्शिका देकर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे. पहले चरण के लिए मतदाता पर्ची और मार्गदर्शिका का वितरण 14 अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा, जबकि दूसरे चरण के लिए मतदान केन्द्रों पर 14 और 21 अप्रैल दोनों दिन सघन अभियान चलाया जाएगा.

आचार संहिता उल्लंघन पर सख्ती : वहीं, आदर्श आचार संहिता की पालना के तहत पाली जिले में शराब की दुकानों पर बिक्री के कार्य की निगरानी में लापरवाही बरतने पर एक आबकारी इंस्पेक्टर को निलंबित किया गया है. इसके साथ ही पाली शहर में 3 शराब की दुकानों पर रात 8 बजे बाद शराब बिक्री किए जाने पर इन दुकानों के परमिट सस्पेंड किए गए हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस प्रकरण में जिला निर्वाचन अधिकारी के प्रस्ताव पर आबकारी निरीक्षक संजय अखवात को निलंबित किया गया है. साथ ही विभागीय जांच भी शुरू की गई है. उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में सी विजिल एप भी कारगर साबित हो रही है. अब तक मिली 3 हजार 156 शिकायतों में से 1 हजार 321 शिकायतें सही पाई गई हैं, जिनका समय से निस्तारण भी किया गया है.

किया गया निरीक्षण : विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी मिथलेश मीणा ने तिरूपति विहार, अशोक विहार, सेक्टर-1 के क्षेत्रों में घूमकर कर बीएलओ की ओर से बांटी जा रही वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप और वोटर गाइड की वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदाताओं से अपने मताधिकार के प्रयोग की अपील भी की.

मिथलेश मीणा ने बताया कि विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के सभी 326 मतदान केंद्रों पर बीएलओ के माध्यम से मतदाता पर्चियों और मतदाता मार्गदर्शिका का वितरण मतदाताओं को किया गया. बीएलओ ने मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप के बारे में जानकारी दी. साथ ही मतदान दिवस पर मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं जैसे पानी, छाया, रैम्प आदि के बारे में जानकारी दी गई. हवामहल विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी डॉ. सरिता शर्मा ने भी क्षेत्र में मतदाताओं से व्यक्तिगत संपर्क किया और वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप एवं वोटर गाइड का भी वितरण किया. उन्होंने बीएलओ सहित चुनाव कार्यों में लगे अन्य कार्मिकों को सभी मतदाताओं को वोटर इंफॉर्मेशन स्लिप का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.