ETV Bharat / state

ऑनलाइन गेम की लत से चढ़ा 50 लाख का कर्ज, कर्जदारों की सहानुभूति पाने की खातिर रची फायरिंग की झूठी कहानी - youth was arrested in dausa

दौसा जिले के महुवा थाना इलाके के एक युवक को आनलाइन गेम खेलने की लत महंगी पड़ गई. उस पर पचास लाख रुपए का कर्ज हो गया. उससे बचने के लिए उसने अपने उपर फा​यरिंग की कहानी गढ़ी तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

youth was arrested in dausa
फायरिंग की झूठी कहानी गढ़ने का आरोपी युवक पुलिस गिरफ्त में (Photo ETV Bharat Dausa)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 7, 2024, 5:08 PM IST

दौसा: जिले के महुवा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को आनलाइन गेम खेलने की ऐसी लत लगी कि उस पर 50 लाख का कर्ज हो गया. उसने कर्जदारों की सहानुभूति लेने के लिए खुद पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायरिंग करने की झूठी साजिश रची, लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है.

महुवा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र में 5 सितंबर की शाम को पुलिस को थाना क्षेत्र के रौत हड़िया में एक कबाड़ की दुकान में फायरिंग होने की सूचना मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति मोटर साइकिल के पास खड़ा मिला. उसने पुलिस को बताया कि गदाली गांव स्थित दुकान से मजदूरी के पैसे लेकर वह घर महुवा आ रहा था. इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

पढ़ें: ऑनलाइन गेम में 70 हजार हारने के बाद युवक ने की खुदकुशी, पुलिस ने कही ये बड़ी बात

इस तरह हुआ युवक पर संदेह: महुवा थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तो बाइक के टूल बॉक्स में एक कारतूस फंसा दिखाई दिया. वह किसी हथियार से चला हुआ नहीं लग रहा था. इस पर पुलिस को युवक पर शक हुआ. पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू की तो वह अलग-अलग कहानी बताने लगा. सख्ती से पूछने पर उसने सच बता दिया.

आरोपी गिरफ्तार: थाना प्रभारी सोलंकी ने बताया कि आरोपी युवक उस्मान (23) पुत्र सद्दाम निवासी मम्मू कॉलोनी निवासी महुवा है. वह ऑनलाइन गेम खेलने का आदी है. इसके चलते आरोपी के ऊपर 50 लाख रुपए का कर्ज हो गया था. आरोपी ने कर्जदारों को सबक सिखाने और लोगों की सहानुभूति पाने के लिए इस पूरी साजिश को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 315 बोर का कारतूस और वारदात के काम में ली गई बाइक को जब्त किया है.

दौसा: जिले के महुवा थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति को आनलाइन गेम खेलने की ऐसी लत लगी कि उस पर 50 लाख का कर्ज हो गया. उसने कर्जदारों की सहानुभूति लेने के लिए खुद पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फायरिंग करने की झूठी साजिश रची, लेकिन पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 315 बोर जिंदा कारतूस और एक बाइक बरामद की है.

महुवा थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र में 5 सितंबर की शाम को पुलिस को थाना क्षेत्र के रौत हड़िया में एक कबाड़ की दुकान में फायरिंग होने की सूचना मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां एक व्यक्ति मोटर साइकिल के पास खड़ा मिला. उसने पुलिस को बताया कि गदाली गांव स्थित दुकान से मजदूरी के पैसे लेकर वह घर महुवा आ रहा था. इस दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी.

पढ़ें: ऑनलाइन गेम में 70 हजार हारने के बाद युवक ने की खुदकुशी, पुलिस ने कही ये बड़ी बात

इस तरह हुआ युवक पर संदेह: महुवा थाना प्रभारी ने बताया कि जब पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया तो बाइक के टूल बॉक्स में एक कारतूस फंसा दिखाई दिया. वह किसी हथियार से चला हुआ नहीं लग रहा था. इस पर पुलिस को युवक पर शक हुआ. पुलिस ने युवक से पूछताछ शुरू की तो वह अलग-अलग कहानी बताने लगा. सख्ती से पूछने पर उसने सच बता दिया.

आरोपी गिरफ्तार: थाना प्रभारी सोलंकी ने बताया कि आरोपी युवक उस्मान (23) पुत्र सद्दाम निवासी मम्मू कॉलोनी निवासी महुवा है. वह ऑनलाइन गेम खेलने का आदी है. इसके चलते आरोपी के ऊपर 50 लाख रुपए का कर्ज हो गया था. आरोपी ने कर्जदारों को सबक सिखाने और लोगों की सहानुभूति पाने के लिए इस पूरी साजिश को अंजाम दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 315 बोर का कारतूस और वारदात के काम में ली गई बाइक को जब्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.