ETV Bharat / state

मातम में बदली शादी की खुशियां, युवक ने की आत्महत्या.. 3 दिन बाद होनी थी शादी - Suicide in Banswara - SUICIDE IN BANSWARA

बांसवाड़ा के दूदका गांव में एक युवक ने आत्महत्या कर ली. युवक की तीन दिन बाद ही शादी होने वाली थी. आत्महत्या के कारणों की पुलिस जांच कर रही है.

Groom suicide in Dudka village
बांसवाड़ा में युवक ने की आत्महत्या
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 12:04 PM IST

बांसवाड़ा. जिस घर से 3 दिन बाद बारात जाने वाली थी, नई दुल्हन का प्रवेश की तैयारियां की जा रही थी, उसी घर में रविवार सुबह सारी खुशियां मातम में बदल गई. दूल्हे ने खेत में जाकर आत्महत्या कर ली. मामला जिले के मोटा गांव थाना क्षेत्र के कातरिया पाड़ा के दूदका गांव का है, जहां खेत में युवक का शव मिला. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव को महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

बता दें कि दूदका गांव में 26 वर्षीय युवक की शादी की तैयारियां चल रही थी. मंगलवार को युवक की बारात जाने वाली थी. ऐसे में बीते कई दिनों से हल्दी, मेंहदी जैसी रस्में चली आ रही थीं. आदिवासी अंचल में कई दिनों तक पारंपरिक उत्सव के रूप में कार्यक्रम होते हैं. ऐसे ही शनिवार को रात करीब 12 बजे तक कार्यक्रम चले. इसके बाद सुबह लोग जागे और अपने नित्य कर्म में लग गए. इस बीच कुछ लोगों को खेत में दूल्हे का शव देखा तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

इसे भी पढ़ें : कुएं में मिला युवक का शव, पुलिस को आत्महत्या की आशंका - deadbody in bundi

प्रकरण दर्ज, पोस्टमार्टम कराएंगे : थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि सुबह 7 बजे गांव के व्यक्ति ने युवक की आत्महत्या से संबंधित सूचना दी थी. इसके बाद मौके पर टीम को भेजा गया. इस संबंध में तत्काल प्रकरण दर्ज कर शव को महात्मा गांधी अस्पताल में भेजा गया, जहां उसका पोस्टमार्टम होगा. अभी जांच करना संभव नहीं है. फिलहाल मैं स्वयं भी वीवीआईपी ड्यूटी में हूं. जल्द मामले की जांच कर खुलासा किया जाएगा.

बांसवाड़ा. जिस घर से 3 दिन बाद बारात जाने वाली थी, नई दुल्हन का प्रवेश की तैयारियां की जा रही थी, उसी घर में रविवार सुबह सारी खुशियां मातम में बदल गई. दूल्हे ने खेत में जाकर आत्महत्या कर ली. मामला जिले के मोटा गांव थाना क्षेत्र के कातरिया पाड़ा के दूदका गांव का है, जहां खेत में युवक का शव मिला. अब पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव को महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.

बता दें कि दूदका गांव में 26 वर्षीय युवक की शादी की तैयारियां चल रही थी. मंगलवार को युवक की बारात जाने वाली थी. ऐसे में बीते कई दिनों से हल्दी, मेंहदी जैसी रस्में चली आ रही थीं. आदिवासी अंचल में कई दिनों तक पारंपरिक उत्सव के रूप में कार्यक्रम होते हैं. ऐसे ही शनिवार को रात करीब 12 बजे तक कार्यक्रम चले. इसके बाद सुबह लोग जागे और अपने नित्य कर्म में लग गए. इस बीच कुछ लोगों को खेत में दूल्हे का शव देखा तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद लोगों की भीड़ जुट गई. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

इसे भी पढ़ें : कुएं में मिला युवक का शव, पुलिस को आत्महत्या की आशंका - deadbody in bundi

प्रकरण दर्ज, पोस्टमार्टम कराएंगे : थानाधिकारी गंगाराम ने बताया कि सुबह 7 बजे गांव के व्यक्ति ने युवक की आत्महत्या से संबंधित सूचना दी थी. इसके बाद मौके पर टीम को भेजा गया. इस संबंध में तत्काल प्रकरण दर्ज कर शव को महात्मा गांधी अस्पताल में भेजा गया, जहां उसका पोस्टमार्टम होगा. अभी जांच करना संभव नहीं है. फिलहाल मैं स्वयं भी वीवीआईपी ड्यूटी में हूं. जल्द मामले की जांच कर खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.