दौसा: जिले में बारिश का दौर जारी है. अब बारिश के साइड इफेक्ट भी नजर आने लगे है. जिले में वर्षाजनति हादसे हो रहे हैं. बुधवार को जिले के लालसोट एरिया के सबसे बड़े बांध मोरेल बांध के वेस्टवेयर में नहा रहा एक युवक बह गया.
मंडावरी थाना प्रभारी सुनील टांक ने बताया कि बगड़ी निवासी रिंकू मीना (22) बांध के वेस्टवेयर में नहाने के लिए उतारा था,लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण युवक बह गया. युवक के बहने की सूचना मिलने के बाद लालसोट से प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से युवक की तलाश की, लेकिन अभी तक युवक का कहीं पता नहीं चला. मंडावरी थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर एसडीआरएफ और स्थानीय सहायता टीम को बुलाकर युवक की तलाश की जा रही है. करीब 2 घंटे बाद भी युवक नहीं मिला था.
पढ़ें: रणथंभौर के कुंड में मिला शव, जयपुर से आया था युवक
नदी में बहा ट्रैक्टर: दूसरा हादसा मंगलवार शाम को जिले के डूगरावता इलाके में स्थित बिदरखा गांव से होकर निकल रही मोरेल नदी में हुआ. यहां राहुल मीना नामक युवक ट्रैक्टर से नांगल राजावतान जा रहा था. इस दौरान नदी की गहराई से अनभिज्ञ चालक ने ट्रैक्टर को नदी में उतार दिया. मोरेल नदी का बहाव तेज होने के कारण ट्रैक्टर नदी में बहने लगा. ट्रैक्टर चालक जान बचाने के लिए नदी में कूद गया. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद उसे सकुशल बाहर निकाला.