ETV Bharat / state

खेतों में चारा काटने गए युवक को मारी गोली, पेट में फंसी , हालत गंभीर - firing on youth in dholpur - FIRING ON YOUTH IN DHOLPUR

धौलपुर जिले के खरगपुरा गांव में अज्ञात व्यक्ति ने एक युवक को गोली मार दी. युवक की हालत गंभीर होने से उसे जयपुर रेफर कर दिया गया. फायरिंग करने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया.

firing on youth in dholpur
खेतों में चारा काटने गए युवक को मारी गोली (PHOTO ETV BHARAT DHOLPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 25, 2024, 7:58 PM IST

खेतों में चारा काटने गए युवक को मारी गोली (VIDEO ETV Bharat Dholpur)

धौलपुरः नादनपुर थाना क्षेत्र के खरगपुरा गांव में गुरुवार को खेतों पर पशुओं के लिए चारा काटने गए युवक को किसी अज्ञात ने गोली मार दी. पेट में गोली लगने से युवक खेत में ही बेहोश हो गया. फायरिंग की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना से परिजनों को अवगत कराया. उधर, गोली चलाने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया. परिजनों ने घायल युवक को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने पहले जिला अस्पताल और यहां से जयपुर के लिए रेफर कर दिया.

थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया कि खरगपुरा गांव निवासी 18 वर्षीय युवक राजू पुत्र विजय सिंह गुरुवार को खेतों में पशुओं के लिए हरा चारा काटने गया था. चारा काटते समय किसी ने युवक को गोली मार दी. पेट में गोली लगने से युवक खेत में ही गिर गया. गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया. खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: गोली लगने से युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

उन्होंने घटना की सूचना घायल युवक के परिजनों को दी. घटना से परिजनों के होश उड़ गए. दौड़कर परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए. खून से लथपथ युवक को नजदीकी बाड़ी सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन नाजुक स्थिति होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद सेहत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया है. युवक के पेट में गोली फंसी हुई बताई जा रही है. थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया कि घटनास्थल का पुलिस ने मौका मुआयना किया है. परिजनों की ओर से घटना से पुलिस को अवगत करा दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

किसी से नहीं थी दुश्मनी: गोली लगने से घायल हुए युवक राजू के चाचा रन सिंह ने बताया कि परिवार की किसी से दुश्मनी या विवाद नहीं है. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भतीजे राजू को गोली मारी गई है. घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है.

खेतों में चारा काटने गए युवक को मारी गोली (VIDEO ETV Bharat Dholpur)

धौलपुरः नादनपुर थाना क्षेत्र के खरगपुरा गांव में गुरुवार को खेतों पर पशुओं के लिए चारा काटने गए युवक को किसी अज्ञात ने गोली मार दी. पेट में गोली लगने से युवक खेत में ही बेहोश हो गया. फायरिंग की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे. उन्होंने घटना से परिजनों को अवगत कराया. उधर, गोली चलाने वाला व्यक्ति मौके से फरार हो गया. परिजनों ने घायल युवक को बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने पहले जिला अस्पताल और यहां से जयपुर के लिए रेफर कर दिया.

थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया कि खरगपुरा गांव निवासी 18 वर्षीय युवक राजू पुत्र विजय सिंह गुरुवार को खेतों में पशुओं के लिए हरा चारा काटने गया था. चारा काटते समय किसी ने युवक को गोली मार दी. पेट में गोली लगने से युवक खेत में ही गिर गया. गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया. खेतों में काम कर रहे किसान मौके पर पहुंचे.

पढ़ें: गोली लगने से युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाया हत्या का आरोप

उन्होंने घटना की सूचना घायल युवक के परिजनों को दी. घटना से परिजनों के होश उड़ गए. दौड़कर परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए. खून से लथपथ युवक को नजदीकी बाड़ी सरकारी अस्पताल भर्ती कराया गया, लेकिन नाजुक स्थिति होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिला अस्पताल में भर्ती कराने के बाद सेहत में सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया है. युवक के पेट में गोली फंसी हुई बताई जा रही है. थाना प्रभारी राजेंद्र गिरी ने बताया कि घटनास्थल का पुलिस ने मौका मुआयना किया है. परिजनों की ओर से घटना से पुलिस को अवगत करा दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

किसी से नहीं थी दुश्मनी: गोली लगने से घायल हुए युवक राजू के चाचा रन सिंह ने बताया कि परिवार की किसी से दुश्मनी या विवाद नहीं है. किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा भतीजे राजू को गोली मारी गई है. घटना से पूरा परिवार स्तब्ध है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.