ETV Bharat / state

मामूली झगड़े में युवक की गोली मारकर हत्या, दो नाबालिग हिरासत में, मुकुंदपुर इलाके का मामला - MURDER IN MUKUNDPUR AREA DELHI

-मुकुंदपुर में युवक की गोली मारकर हत्या -पुलिस ने दो नाबालिगों को हिरासत में लिया -भलस्वा डेयरी इलाके का मामला

a-young-man-was-shot-dead-in-mukundpur-area-delhi-police-arrested-two-minors
युवक की गोली मारकर हत्या (SOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 10, 2024, 8:47 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके के मुकुंदपुर में बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुकुंदपुरी इलाके के डी. ब्लॉक रामलीला पार्क के पास बदमाशों ने दिया इस वारदात को अंजाम दिया. गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस के मुताबिक डी ब्लॉक में सुमित नाम का एक युवक गली नंबर 10 के पास खड़ा हुआ था, तभी दो युवक आए और अचानक उनमें किसी बात पर झगड़ा हुआ और दोनों युवकों ने सुमित पर लगातार गोलियां चला दी. सुमित को तीन गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
सुमित को खून से लथपथ हालत देखकर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद भलस्वा डेयरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और और घटनास्थल के पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.

दो नाबालिग पुलिस हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है. इनसे गहन पूछताछ की जा रही है. बता दें भलस्वा डेयरी का मुकुंदपुर नशे और सट्टे का गढ़ बन चुका है. यहां पहले भी नशे और सट्टे को लेकर कई झगड़े हुए और कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया. यहां तक की कई लोगों को इसी सट्टे और नशे की वजह से मौत के घाट भी उतार दिया गया.

ये भी पढ़ें- शाहदरा गोलीकांड: 'बाइक पर सवार थे शूटर्स, पहले पूछा नाम फिर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां', कारोबारी के दोस्तों ने किया खुलासा

ये भी पढे़ं-Delhi: शाहदरा में दोस्त ही बन बैठे दोस्त के दुश्मन, 20 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के भलस्वा डेयरी थाना इलाके के मुकुंदपुर में बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुकुंदपुरी इलाके के डी. ब्लॉक रामलीला पार्क के पास बदमाशों ने दिया इस वारदात को अंजाम दिया. गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है.

पुलिस के मुताबिक डी ब्लॉक में सुमित नाम का एक युवक गली नंबर 10 के पास खड़ा हुआ था, तभी दो युवक आए और अचानक उनमें किसी बात पर झगड़ा हुआ और दोनों युवकों ने सुमित पर लगातार गोलियां चला दी. सुमित को तीन गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए.

CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
सुमित को खून से लथपथ हालत देखकर लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. इसके बाद भलस्वा डेयरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और और घटनास्थल के पास लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.

दो नाबालिग पुलिस हिरासत में
पुलिस ने इस मामले में दो नाबालिगों को हिरासत में लिया है. इनसे गहन पूछताछ की जा रही है. बता दें भलस्वा डेयरी का मुकुंदपुर नशे और सट्टे का गढ़ बन चुका है. यहां पहले भी नशे और सट्टे को लेकर कई झगड़े हुए और कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया गया. यहां तक की कई लोगों को इसी सट्टे और नशे की वजह से मौत के घाट भी उतार दिया गया.

ये भी पढ़ें- शाहदरा गोलीकांड: 'बाइक पर सवार थे शूटर्स, पहले पूछा नाम फिर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां', कारोबारी के दोस्तों ने किया खुलासा

ये भी पढे़ं-Delhi: शाहदरा में दोस्त ही बन बैठे दोस्त के दुश्मन, 20 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.