कुचामनसिटी : डीडवाना-कुचामन पुलिस ने दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि वह पिछले तीन वर्षों से एक महिला के साथ दुष्कर्म कर रहा था और उसे धमकी दे रहा था कि अगर उसने विरोध किया तो उसके अश्लील फोटो वायरल कर देगा. यह मामला तब सामने आया जब 18 नवंबर को पीड़ित महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई.
थाना प्रभारी सुरेश चौधरी ने जानकारी दी कि पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि युवक ने उसे बार-बार फोन करके अपने साथ भाग जाने का दबाव बनाया. साथ ही उसने पहले भी उसके साथ दुष्कर्म किया था. आरोपी ने महिला को धमकी दी थी कि अगर उसने उसकी बात नहीं मानी तो वह उसके अश्लील फोटो वायरल कर देगा. पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने कुछ फोटोज पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए थे.
इसे भी पढ़ें- नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी फरार
नशीला पेय पिलाकर किया दुष्कर्म : मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद के निर्देश पर मकराना पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई की. तकनीकी साक्ष्य और सूचना संकलन के आधार पर टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. थाना अधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि आरोपी ने महिला को नशीला पेय पिलाकर उसके अश्लील वीडियो बना लिए थे. इन्हीं वीडियो के आधार पर वह उसे ब्लैकमेल करता रहा और लगातार दुष्कर्म करता रहा. पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. मामले की विस्तृत जांच अभी जारी है.