खेतड़ी.क्षेत्र के निजामपुर मोड़ के पास मंगलवार दोपहर को सड़क पर आपस में लड़ रहे सांड ने बाइक पर जा रही महिला को टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि उसका बेटा घायल हो गया.
चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि डाडा फतेहपुरा पंचायत के कीरों की ढाणी निवासी सुमन देवी (42) पत्नी प्रभूदयाल अपने बेटे हेमराज व भतीजे रिंकू के साथ बाइक से अपने गांव से खेतड़ी जा रही थी. वे लोग निजामपुर मोड़ के पास पहुंचे थे कि वहां सड़क पर लड़ रहे दो सांडों में से एक बाइक में घुस गया. बाइक अनियंत्रित होने से तीनों सड़क पर ही गिर पड़े और घायल हो गए.
पढ़ें: कोटा में सड़क पर भिड़े दो सांड, CCTV में कैद हुआ बुल वार
हादसे की सूचना पर 108 एंबुलेंस के पायलट सतीश मान व ईएमटी सलमान खान व सुभाष चौधरी मौके पर पहुंचे तथा तीनों घायलों को खेतड़ी के राजकीय उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया लाया गया. हादसे में घायल महिला सुमन देवी की हालत गंभीर होने पर उसे नीमकाथाना रैफर किया गया, लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया. इसके अलावा हादसे में घायल हेमराज व रिंकू का प्राथमिक उपचार के बाद हल्की चोटें आने पर छुट्टी दे दी गई.
घायल हेमराज ने बताया कि वे अपनी मम्मी व चचेरे भाई के साथ बाइक पर खेतड़ी घरेलू सामान लेने के लिए आए थे. यहां निजामपुर मोड़ के पास हादसे का शिकार हो गए. मृतक महिला के पति मध्य प्रदेश में काम करते हैं. इसके तीन बेटे हैं. बड़ा बेटा हेमंत सीकर कंपनी में, हितेश अपने पिता के साथ तथा तीसरा हेमराज घर पर रहकर पढ़ाई करता है. घटना की सूचना पर खेतड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तथा घटनास्थल का मौका मुआयना किया. चौकी प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि मृतक महिला के परिजनों को सूचना दी गई है. मृतका के शव को राजकीय उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा.