ETV Bharat / state

मुंबई में प्रेम विवाह, गांव आने पर युवती को दूसरे युवक से हुआ प्यार...आत्महत्या से प्रेम कहानी का अंत - Woman commits suicide - WOMAN COMMITS SUICIDE

पूर्णिया के एक छोटे-से गांव से लेकर मुंबई की चमचमाती रोशनी तक, एक युवक की प्रेम कहानी त्रासदी में बदल गयी. दिलों को झकझोर दिया है. यह कहानी जितनी भावनात्मक है, उतनी ही फिल्मी भी लगती है. इसका अंत किसी फिल्मी कहानी की तरह सुखद नहीं बल्कि दर्दनाक रहा. पढ़ें, विस्तार से.

प्रेम प्रसंग में आत्महत्या
प्रेम प्रसंग में आत्महत्या. (सांकेतिक तस्वीर.)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 12, 2024, 10:52 PM IST

पूर्णियाः पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में आज एक युवती की मौत हो गयी. उसके शव पर उसकी सास रो रही थी. कथित रूप से युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया था. उसकी सास लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. बताया जाता है कि युवती ने प्रेम प्रसंग में अपने कथित प्रेम के साथ झगड़ा होने के बाद आत्महत्या कर ली. युवती का पति मुंबई में काम करता है.

क्या है मामलाः पूर्णिया के एक युवक की मुलाकात मुंबई में काम के दौरान लुधियाना की एक युवती से हुई. दोनों के बीच प्रेम पनपने लगा और जल्दी ही यह प्रेम विवाह में बदल गया. करीब एक वर्ष पहले दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद, दोनों ने अपने-अपने परिवारों को इस नई शुरुआत के बारे में सूचित किया. छठ पूजा के अवसर पर, यह नवविवाहित जोड़ा पूर्णिया स्थित अपने गांव आया.

गांव में हुआ प्यारः गांव में कुछ दिन बिताने के बाद, युवक को वापस मुंबई जाना पड़ा. अपनी पत्नी को गांव में छोड़कर, वह काम के सिलसिले में लौट गया, यह सोचकर कि कुछ ही समय बाद वह उसे भी मुंबई बुला लेगा. गांव की शांत जिंदगी में, अकेली युवती को गांव के ही एक अन्य युवक से प्रेम हो गया. दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ने लगीं. इस बात की जानकारी होने पर युवती के ससुराल वाले चिंतित हो उठे. उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने अपने नए प्रेम के साथ रहने की बात कही.

गांव के लोग स्तब्धः इस बीच, एक दिन युवती का अपने कथित प्रेमी से किसी बात पर झगड़ा हो गया. इस झगड़े ने उसकी मानसिक स्थिति को बुरी तरह प्रभावित किया और उसने आत्महत्या कर ली. इस दुखद घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया. इस घटना ने ना केवल उस युवक के जीवन को, बल्कि दोनों परिवारों और गांव को भी गहरे दुःख में डाल दिया. गांव के चौक चौराहे पर यह प्रेम कहानी चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, 6 महीने पहले ही की थी लव मैरिज - Purnea Couple Commits Suicide

पूर्णियाः पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में आज एक युवती की मौत हो गयी. उसके शव पर उसकी सास रो रही थी. कथित रूप से युवती ने आत्महत्या का प्रयास किया था. उसकी सास लेकर अस्पताल पहुंची, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. बताया जाता है कि युवती ने प्रेम प्रसंग में अपने कथित प्रेम के साथ झगड़ा होने के बाद आत्महत्या कर ली. युवती का पति मुंबई में काम करता है.

क्या है मामलाः पूर्णिया के एक युवक की मुलाकात मुंबई में काम के दौरान लुधियाना की एक युवती से हुई. दोनों के बीच प्रेम पनपने लगा और जल्दी ही यह प्रेम विवाह में बदल गया. करीब एक वर्ष पहले दोनों ने शादी कर ली. शादी के बाद, दोनों ने अपने-अपने परिवारों को इस नई शुरुआत के बारे में सूचित किया. छठ पूजा के अवसर पर, यह नवविवाहित जोड़ा पूर्णिया स्थित अपने गांव आया.

गांव में हुआ प्यारः गांव में कुछ दिन बिताने के बाद, युवक को वापस मुंबई जाना पड़ा. अपनी पत्नी को गांव में छोड़कर, वह काम के सिलसिले में लौट गया, यह सोचकर कि कुछ ही समय बाद वह उसे भी मुंबई बुला लेगा. गांव की शांत जिंदगी में, अकेली युवती को गांव के ही एक अन्य युवक से प्रेम हो गया. दोनों के बीच की नजदीकियां बढ़ने लगीं. इस बात की जानकारी होने पर युवती के ससुराल वाले चिंतित हो उठे. उन्होंने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती ने अपने नए प्रेम के साथ रहने की बात कही.

गांव के लोग स्तब्धः इस बीच, एक दिन युवती का अपने कथित प्रेमी से किसी बात पर झगड़ा हो गया. इस झगड़े ने उसकी मानसिक स्थिति को बुरी तरह प्रभावित किया और उसने आत्महत्या कर ली. इस दुखद घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया. इस घटना ने ना केवल उस युवक के जीवन को, बल्कि दोनों परिवारों और गांव को भी गहरे दुःख में डाल दिया. गांव के चौक चौराहे पर यह प्रेम कहानी चर्चा का विषय बना हुआ है.

इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया में पति-पत्नी ने की आत्महत्या, 6 महीने पहले ही की थी लव मैरिज - Purnea Couple Commits Suicide

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.