रांची: चौथे चरण में झारखंड के चार लोकसभा क्षेत्रों में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के दरमियान चुनाव मैदान में कुल 45 योद्धा ताल ठोकते नजर आ रहे हैं. आज 29 अप्रैल को पलामू को छोड़कर अन्य तीन संसदीय सीटों में से किसी में नामांकन वापस नहीं लिया गया है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार के अनुसार पलामू में कम्युनिस्ट पार्टी के अभय कुमार और भागीदारी पार्टी के सत्येंद्र कुमार पासवान ने नामांकन पर्चा वापस लिया.
इस तरह से पलामू के चुनाव मैदान में यहां 9 प्रत्याशी बच गए हैं. इसी तरह लोहरदगा सीट पर 15 प्रत्याशी और खूंटी सीट पर 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं बात यदि सिंहभूम की करें तो यहां 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में ताल ठोकते नजर आ रहे हैं. इस सीट पर मतदान सुबह सात बजे से शाम 5 बजे तक कराया जायेगा.
गांडेय उप चुनाव में कल्पना सोरेन ने भरा पर्चा
पांचवें चरण के लोकसभा चुनाव में अब तक 6 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है जिसमें चतरा में 04, कोडरमा में 02 और हजारीबाग में एक भी प्रत्याशी में नामांकन नहीं दाखिल किया है. इसके अलावे गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने नामांकन दाखिल की. झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से कल्पना सोरेन ने दो सेट में नामांकन दाखिल किया.
आज से छठे चरण के चुनाव के लिए शुरू हुए नामांकन के पहले दिन रांची में एक नोमिनेशन दाखिल हुआ. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह में गिरिडीह, धनबाद, रांची और जमशेदपुर में 25 मई को चुनाव होने हैं इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन चारों संसदीय क्षेत्र में सबसे बड़ा धनबाद और सबसे छोटा गिरिडीह है. जनसंख्या की दृष्टिकोण से सबसे छोटा जमशेदपुर संसदीय सीट है.
झारखंड के तीसरे और लोकसभा चुनाव के छठे चरण में होनेवाले चुनाव में भी सीधी टक्कर एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच होने के आसार हैं. बात यदि रांची की करें तो बीजेपी ने एक बार फिर सांसद संजय सेठ को चुनाव मैदान में उतारा है. संजय सेठ 2 मई को नामांकन करेंगे. संजय सेठ के सामने कांग्रेस से सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय होंगी. यशस्विनी सहाय 3 मई को नामांकन पर्चा भरेंगी. इन सीटों पर मंगलवार से नामांकन दाखिल करने में तेजी आयेगी.
ये भी पढ़ें-